न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज Shubman Gill व रोहित शर्मा ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन फिर किवी गेंदबाजों ने वापसी की और पहले ही सेशन में रोहित शर्मा व गिल को आउट कर दिया। मगर इस बीच गावस्कर ने गिल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
Shubman Gill बन सकते हैं दिग्गज खिलाड़ी
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ( Shubman Gill) को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे। हालांकि गिल ने पहली पारी में 64 गेंदों पर 28 रन बनाकर नील वैगनर का शिकार बन गए। इस बीच इंग्लैंड में मौजूद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। गावस्कर ने कहा,
"उनके पास एक महान खिलाड़ी बनने का स्वभाव है।"
पहले शतक की है दरकार
सुनील गावस्कर का मानना है कि Shubman Gill के बल्ले से पहले शतक बनाने की दरकार है क्योंकि यदि वह पहला शतक बना लेते हैं, तो फिर वह आगे काफी कुछ कर सकते हैं। गावस्कर ने पहले शतक को लेकर कहा,
"पहला शतक हमेशा सबसे कठिन होता है क्योंकि अर्धशतक बनाने से लेकर तीन के आंकड़े तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं होता है। बल्लेबाज 70-80 रन के आसपास कहीं न कहीं स्थिर महसूस करते हैं और गेंदबाजों को पकड़ना शुरू कर देते हैं और उसमें अपना विकेट खो देते हैं। उसे बस अपना पहला शतक लगाने की जरूरत है और उसके बाद बहुत कुछ किया जाएगा।"
गिल के करियर की हुई है शानदार शुरुआत
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज Shubman Gill ने टेस्ट करियर की शुरुआत बहुत ही शानदार की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 3 मैचों में 259 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों में 119 रन बना सके। लेकिन उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारत के लिए ओपन करने का मौका मिला है। इसके बाद वह इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी हैं।