शुभमन गिल के दोस्त ने बल्ले से मचाया गदर, 36 छक्के ठोक तोड़े सारे रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में नहीं बना ऐसा रिकॉर्ड

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Shubman Gill friend Abhinav Manohar is on top in the Maharaja Cup by hitting 36 sixes so far.

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 और वनडे सीरीज़ में भाग लिया था. हालांकि वो अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित नहीं कर सके. उनके बल्ले से शतक तो दूर एक अर्धशतक भी नहीं निकला. फिलहाल वो आगामी दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए खूब पसीने बहा रहे हैं. हालांकि गिल भले ही अच्छे फॉर्म में नहीं चल रहे हों लेकिन उनके साथी खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Shubman Gill के दोस्त का कमाल

  • शुभमन गिल (Shubman Gill) के दोस्त अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) इन दिनों कर्णाटक में आय़ोजित हो रही महाराजा टी-20 ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं. अब तक मनोहर ने इस प्रतियोगिता में 8 मैच में 36 छक्के जडे हैं.
  • इस तरह उन्होंने इतिहास रचा है. इससे पहले सीज़न में मोहम्मद ताहा ने एक सीज़न में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 32 छक्के जड़े थे.

 बढ़ सकती है छक्कों की संख्या

  • महाराजा ट्रॉफी में मनोहर जिस हिसाब से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि उनके छक्कों की संख्या बढ़ जाएगी. अभी मनोहर की शिवामोगा लायंस को 2 लीग मैच खेलने हैं.
  • इसके अलावा अगर उनकी टीम सेमफीफाइनल और फाइनल तक पहुंचती है तो मैच की संख्या 4 हो जाएगी. ऐसे में मनोहर 4 मैच में छक्का जड़ कर अपनी संख्या को बढ़ा सकते हैं.

अब तक सबसे आगे

  • अभिनव ने पहले सीजन में भाग लिया और उन्होंने 20 छक्के अपने नाम किए थे. लेकिन इस सीज़न उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कमाल कर दिया. मौजूदा सीज़न की बात करें तो करुण नायर ने 20 छक्के जड़े हैं और वो दूसरे स्थान पर हैं.
  • अभिनव मनोहर के बाद मनोज भदांगे ने महाराजा टी-20 ट्रॉफी में अब तक 17 छक्के जड़े हैं. दोनों के छक्कों की संख्या जोड़ भी दिया जाए तो मनोहर इससे भी 1 छक्का आगे हैं.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार मिलते ही बौखलाई PCB, बदल डाला कप्तान, अब इस 22 साल के नए नवेले गेंदबाज को सौंपी टीम की कमान

shubman gill Abhinav Manohar Maharaja Cup 2024