विराट कोहली की राह पर चल पड़े Shubman Gill, ये संयोग बता रहा है टीम इंडिया की नई तस्वीर

Published - 24 May 2025, 10:21 PM

Shubman Gill

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान शनिवार (24 मई) को कर दिया है। इंग्लिश दौरे पर खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को चुना है, जिसके बाद वह जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में बतौर फुल टाइम कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व करेंगे।

मगर टेस्ट टीम का कप्तान बनते ही शुभमन गिल भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की राह पर चल पड़े हैं। जिस तरह का संयोग कोहली के कप्तान बनने के समय था कुछ इसी तरह का संयोग करीब एक दशक बाद फिर से बनता दिखाई दे रहा है। चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है वह संयोग।

कोहली की राह में निकले गिल

Shubman Gill 1

टीम इंडिया की विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट फॉर्मेट में अपना दबदबा बनाए रखा था। कोहली की कप्तानी में भारत ने कई बड़ी टीमों को ध्वस्त किया तो कई महत्वपूर्ण सीरीज कोहली की कप्तानी में जीती थीं। यही कारण है कि कोहली का भारत का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान भी कहा जाता है, लेकिन अब उसी राह पर गिल भी चलते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, साल 2013 में भारत ने धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था तो उसमें बतौर उप कप्तान विराट कोहली को चुना गया था। इसके बाद कोहली को अगले ही साल 2014 में धोनी के संन्यास के बाद फुल टाइम टेस्ट कप्तान बना दिया गया था।

वहीं, संयोग अब शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भी बन रहा है। भारत ने साल 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड को खिताबी मुकाबले में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी को अपने नाम की थी। इस आईसीसी टूर्नामेंट में जहां रोहित कप्तान की भूमिका निभा रहे थे तो शुभमन गिल (Shubman Gill) इस टूर्नामेंट में बतौर उप कप्तान उनका साथ दे रहे थे। जबकि अब रोहित के टेस्ट संन्यास के बाद गिल को टेस्ट में बीसीसीआई ने फुट टाइम टेस्ट कप्तान नियुक्त कर दिया है।

इंग्लैंड दौरा होगा Shubman Gill के लिए चुनौती

शुभमन गिल (Shubman Gill) पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी के किरदार में दिखाई देंगे, लेकिन इंग्लैंड का दौरा शुभमन गिल के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। भारत का रिकॉर्ड इंग्लैंड में कुछ खास नहीं रहा है, जिसको सुधारने की जिम्मेदारी अब गिल के युवा कंधों पर होगी। भारतीय टीम करीब एक दशक बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में इंग्लैंड का दौरा कर रही है, जिसके बाद गिल को इंग्लिश कंडीशन में अनुभव की कमी खलती दिखाई दे सकती है।

हालांकि, टीम में जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे अनुभवी सितारे मौजूद हैं, जो गिल (Shubman Gill) को कप्तानी में मदद जरूर कर सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई का गिल को बिना टेस्ट अनुभव के कप्तान बनाने का फैसला कितना सही साबित होता है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का फुल स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल तो है कप्तान, लेकिन केएल राहुल पर रहेगा इंग्लैंड टेस्ट का सारा दारोमदार, खुद अजीत अगरकर ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, Rishabh Pant को अजीत अगरकर ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Tagged:

shubman gill Ind vs Eng Virat Kohli