अपनी ही सरजमीं पर बांग्ला टीम के साथ हुई सरेआम बेईमानी, गिल के खिलाफ DRS की अपील करने पर मैदानी अंपायर ने किया साफ इनकार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
अपनी ही सरजमीं पर बांग्ला टीम के साथ हुई सरेआम बेईमानी, गिल के खिलाफ DRS की अपील करने पर मैदानी अंपायर ने किया साफ इनकार

भारत और बांग्लादेश (Ban vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 404 रन बनाए. जिसके जवाब में मेहबान टीम बांग्लादेश 150 रन ही बना सकी.

जबकि भारत ने दूसरी पारी में तीसरे सेशन तक बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 394 रनों की बढ़त बना ली है. वहीं इस मैच के दौरान डीआरएस (DRS) में ख़राब तकनीकी के कारण शुभमन गिल (Shubman Gill) को जीवनदान मिल गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Shubman Gill को खराब तकनीकी के कारण मिला जीवनदान

Shubman Gill Shubman Gill

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपने शतक से महज 20 रन दूर है. गिल ने तीसरे सेशन का खेल खत्म होने तक 80 रन बना लिए है. लेकिन उन्हें इस दौरान एक जीवनदान मिला. क्योंकि बांग्लागेश के स्पिनर गेंदबाज यासिर अली (Yasir Ali) ने 32 ओवर की पहली गेंद पर गिल को बुरी तरह से बीट कर दिया.

यासिर अली की यह गेंद सीधा शुभमन गिल के फ्रंटफुट पैड पर जा लगी. गेंदबाज ने काफी जोरदार अपील की. लेकिन मैदान अंपायर ने नॉटआउट करार दिया, लेकिन गेंदबाज ने काफी आत्मविश्वास जताया और कप्तान शाकिब अल हसन ने रिव्यू ले लिया.

लेकिन भाग्य ने भारत का साथ दिया. क्योंकि डीआरएस प्रणाली में तकनीकी ख़राबी के चलते अपील की जांच नहीं की जा सकती. यह नजारा देखने के बाद इंग्लैंड के खेमें खिलाड़ीस हैरान रह गए. मगर गिल ने राहत की सांस ली और वह बच गए.

https://twitter.com/12th_khiladi/status/1603657547650830336

दूसरी पारी में भी KL Rahul सस्ते में हुए आउट

KL Rahul

कप्तान केएल राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में फ्लॉप साबित हुए. वह एक गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए. वह अपनी इस पारी में महज वह 23 रन बनाकर चलते बने. जबकि लोकेश राहुल पहली पारी में सिर्फ 23 रन ही बना पाए थे. उनके इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है.

यह भी पढ़ें: पहले कुलदीप की गेंदबाजी पर नाची बांग्लादेश, फिर गिल-पुजारा ने दूसरी पारी में गाड़ा खूंटा, टी ब्रेक तक भारत ने हासिल की 394/1 रनों की बढ़त

DRS shubman gill BAN vs IND 2022