ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से शुभमन गिल का कटा पत्ता, ये विस्फोटक ओपनर करेगा रिप्लेस

Published - 16 Sep 2025, 10:00 PM | Updated - 16 Sep 2025, 11:38 PM

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से Shubman Gill का कटा पत्ता, ये विस्फोटक ओपनर करेगा रिप्लेस

Shubman Gill: शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर तीनों प्रारूपों में अपनी जगह पक्की कर ली है. गिल लगातार भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं उनकी लंबे समय के बाद टी20 प्रारूप में वापसी हुई. गिल एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा है. अभिषेक शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं.

वहीं, अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) का पत्ता कट सकता है. चयनकर्ता गिल को बाहर करके एक युवा सलामी बल्लेबाज को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं जो ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर आक्रामक अंदाज में शतक जमा चुका है. चलिए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में Shubman Gill को आराम

शुभमन गिल (Shubman Gill) एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में बैटिंग करने का मौका मिला है. गिल ने इस दौरान 2 मैच खेले हैं. जिसमें वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. गिल यूएई के खिलाफ खेले मैच में नाबाद 20 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 10 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

वहीं, इस टूर्नामेंट के बाद भारत को 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से शुभमन गिल (Shubman Gill) को आराम दिया जा सकता है. जबकि चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.

गिल ने पिछले 13 टी20 मैचों में जड़े सिर्फ 2 अर्धशतक

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एशिया कप 2025 में खेले गए 2 मैचों को हटा दे तो उन्होंने उससे पहले अपना आखिरी टी20 मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. तब से लेकर 16 सितंबर तक 13 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान गिल का बल्ला नहीं चला. उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक जमाए हैं.

उन्होंने 66 रन की पारी 10 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी. जबकि नाबाद 58 रन भी इसी टीम के खिलाफ बनाए थे. उसके बाद से गिल के बल्ले से कोई फिफ्टी देखने को नहीं मिली है.

यशस्वी जायसवाल की हो सकती है वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की वापसी हो सकती है. जायसवाल एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज है, लेकिन टीम इंडिया में इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा है कि जायसवाल की वापसी नहीं हो पा रही है. उन्होंने टी20 प्रारूप में अपना आखिरी मुकाबला जुलाई 2024 में खेला था. जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छी लय में नजर आए थे.

वहीं, अब टी20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिलने पर कहर बरपा सकते हैं. बता दें कि, जायसवाल ने भारत के लिए टी20 प्रारूप में भारत के लिए 23 मैच खेले हैं. जिनकी 22 पारियों में 723 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले.

IPL 2025 में जायसवाल का जमकर गरजा बल्ला

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का सिलेक्शन भले भारतीय टीम में नहीं हो रहा है मगर उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है. IPL 2025 में जायसवाल का बल्ला जमकर गरजा था. उन्होंने उन्होंने 43 की औसत से 559 रन बनाए थे.

इस दौरान जायसवाल के बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले. उनकी इस फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर कर कंगारू टीम के खिलाफ जायसवाल को दे सकते हैं.

IND vs AUS 2025 : टी20 सीरीज शेड्यूल

मैचतारीखस्थान (स्टेडियम)
पहला T2029 अक्टूबर 2025मैनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा T2031 अक्टूबर 2025मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
तीसरा T202 नवंबर 2025बेलरीव ओवल, होबार्ट
चौथा T206 नवंबर 2025कैरारा स्टेडियम (बिल पिप्पेन ओवल), गोल्ड कोस्ट
पाँचवाँ T208 नवंबर 2025द गाबा, ब्रिसबेन

यह भी पढ़े : फिर भिड़ने वाले हैं IND vs PAK! तो अब क्या 21 सितंबर को होगा हैंडशेक? आ गया बड़ा फैसला

Tagged:

indian cricket team shubman gill yashasvi jaiswal IND vs AUS 2025 T20 Series
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी बाई-लेटरल T20 सीरीज सितंबर-अक्टूबर 2022 में खेली गई थी। यह सीरीज भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा कर जीती थी.