IND vs AFG सीरीज से पहले टीम इंडिया में पड़ी फूट, शुभमन गिल ने छेड़े बगावती सुर, ये बात मानने से किया इंकार

Published - 11 Jan 2024, 11:34 AM

IND vs AFG सीरीज से पहले टीम इंडिया में पड़ी फूट, Shubman Gill ने छेड़े बगावती सुर, ये बात मानने से कि...

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने पिछले प्रदर्शन से दर्शकों को काफी निराश किया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी युवा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका था। ऐसे में अब भारतीय फैंस को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज में शुभमन गिल से दमदार पारी की उम्मीद है। लेकिन इससे उनका (Shubman Gill) एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर सब हैरान हो गए हैं।

टीम के खिलाफ हुए Shubman Gill!

भारतीय टीम इस समय मोहाली में है, जहां उसको अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। 11 जनवरी को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया है। लेकिन इस दौरान पूरी टीम को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।

दरअसल, मोहाली के गिरते तापमान ने टीम इंडिया को तंग कर दिया। उनके लिए इस भारी ठंड में प्रैक्टिस करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। हालांकि, इस बीच भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) और अर्शदीप सिंह अलग ही रंग में नजर आए। जहां टीम सर्दी से जूझ रही थी, वहीं इन दोनों खिलाड़ियों का कहना था की इन्हें गर्मी महसूस हो रही है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Shubman Gill के साथ मिले अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें खिलाड़ियों ने मोहाली के मौसम को लेकर अपनी-अपनी टिप्पणी दी। हेड कोच राहुल द्रविड़ को अपने बेंगलुरु का वेदर याद आने, जबकि रिंकू सिंह ने कहा कि वह अभी केरल से खेलकर आए हैं, जहां काफी मौसम गर्म था।

इसी बीच अर्शदीप सिंह ने बताया कि सर्दी नहीं गर्मी है। वहीं, शुभमन गिल (Shubman Gill) का कहना है कि तापमान 7 डिग्री है, पर उतनी ठंड नहीं है। हालांकि, अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल स्थानीय लड़के हैं, इसलिए उन पर ठंड का असर नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

IND vs AFG 2024 indian cricket team shubman gill IND vs AFG
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर