रोहित शर्मा के छोटे भाई की फूटी किस्मत, दलीप ट्रॉफी की प्लेइंग-XI से हुआ बाहर, टीम इंडिया में एंट्री के दरवाजे बंद
By Rubin Ahmad
Published - 05 Sep 2024, 07:23 AM

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दिलीप ट्रॉफी 2024 में आराम दिया गया है. क्योंकि, वह 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तरोजाता होकर मैदान पर लौट सके.
लेकिन, रोहित के छोटे भाई को शुभमन गिल की कप्तानी में निराशा हाथ लगी. उन्हें ओपनिंग मैच में इंडिया बी के खिलाफ प्लेइंग-XI में शामिल नहीं किया गया. जबकि ये खिलाड़ी अकेले अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखता है.
Rohit Sharma के छोटे भाई को शुभमन ने किया बाहर
- दिलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच भारत ए और भारत बी (India A vs India B) के बीच खेला गया.
- इस मैच में भारत ए की कमान संभाल रहे कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया.
- इस ओपनिंग मैच में गिल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भाई तिलक वर्मा को प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया.
- बता दें कि तिलक आईपीएल में मुंबई के लिए खेलते हैं. वह एमआई के कप्तान रोहित को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं.
Tilak Varma को टीम इंडिया में भी नहीं मिल रही जगह
- तिलक वर्मा को टीम इंडिया का दूसरा युवराज सिंह माना जाता है. तिलक युवा की तरह ही आक्रमक बैटिंग करना पसंद करते हैं.
- उन्होंने आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर ही टीम इंडिया में जगह बनाई थी.
- बता दें कि तिलक ने साल 2023 में भारत के लिए टी20 और वनडे में डेब्यू किया था. लेकिन, फिलहाल वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है.
- उन्हें जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 द्विपक्षीय सीरीज में मौका नहीं दिया गया. भविष्य में भी उनके लिए टीम इंडिया में जगह पक्की नहीं दिख रही है.
कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
- इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो तिलक वर्मा ने भारत के लिए 4 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 22.66 की औसत से 68 रन बनाए हैं.
- जिसमें उनके बल्ले से एक 52 रनों की अर्धशकीय पारी भी देखने को मिली. जबकि 16 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
- जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक की मदद से 336 रन निकले.
यह भी पढ़े: सिर्फ बैकअप बनकर रह गया ये भारतीय खिलाड़ी, प्लेइंग-XI में मौका पाने के लिए घिस रहा है एड़ियां
Tagged:
duleep trophy 2024 Rohit Sharma India A vs India B Tilak Varma