Shubman Gill: ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी और तीसरा वनडे सोमवार यानि 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया है. जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 290 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं टीम के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में 130 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली है.
जिसमें 15 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी शामिल है. वहीं गिल की यह ज़बरदस्त पारी भारतीय टीम के अन्य कुछ खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी बन सकती है. शुभमन उनकी जगह टीम में लेकर उनका करियर खत्म कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिनकी शुभमन (Shubman Gill) टीम इंडिया से छुट्टी कर सकते हैं.
1) विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली काफी लंबे समय से अपनी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. शायद कोहली इस वक्त अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. विराट आज कल मैदान पर एक-एक रन के लिए जूझते हुए नज़र आ रहे हैं.
इतना ही नहीं बल्कि विराट कोहली को शतक जड़े हुए ढाई साल से ज़्यादा का समय हो गया है. ऐसे में कितनी बार तो अब टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं. जिसके चलते अब अगर विराट जल्द ही वापसी फॉर्म में नहीं आए तो चयनकर्ता उनकी जगह टीम में शुभमन गिल को दे सकते हैं.
जो नंबर 3 पर गज़ब अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह लगातार कंसिस्टेंसी से टीम के लिए रन बना रहे हैं. अगर उन्होंने (Shubman Gill) आगे कुछ और ऐसी पारियां खेल दी तो वह बहुत जल्द टीम इंडिया के नए नंबर 3 की भूमिका में भी नज़र आ सकते हैं.
2) शिखर धवन
भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के लिए भी शुभमन गिल (Shubman Gill) एक बड़ा खतरा बन सकते हैं. क्योंकि भारतीय टीम के नियमित कप्तान और आक्रामक ओपनर रोहित शर्मा के साथ एकदिवसीय में तो अक्सर गब्बर ही पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आते हैं.
लेकिन पिछले कुछ समय से धवन का स्ट्राइक रेट टीम के लिए चिंता का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है. धवन कंसिस्टेंसी से तो रन बना रहे हैं. लेकिन वह काफी ज़्यादा धीमा खेल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल की बात करें तो, वह अक्सर तेज़ गति से बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आते हैं. ऐसे में चयनकर्ता शुभमन गिल की हालिया फॉर्म को देखकर उन्हें रोहित शर्मा का जोड़ीदार बना सकते हैं.
3) ईशान किशन
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन टीम के लिए कभी सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलते हुए नज़र आते हैं तो कभी मिडिल ऑर्डर में उनको मौका दिया जाता है. हालांकि लगातार अच्छा प्रदर्शन ना करने की वजह से वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं.
ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए पारी का आगाज़ करने के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. वहीं वेस्टइंडीज़ और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शुभमन का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर रहा है. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी 3 मैचों में 2 में बड़ी पारियां खेलकर शुभमन (Shubman Gill) ने सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया है. अगर आगे भी गिल का बल्ला ऐसे ही चलता रहा तो वह जल्द ही ईशान किशन की टीम इंडिया से छुट्टी कर सकते हैं.