"IPL की वजह से ही मैं...", शुभमन गिल ने रोहित-द्रविड़ नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस को दिया अपने शतक का श्रेय, दिया विवादत बयान
Published - 11 Mar 2023, 01:48 PM

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के चौथे मैच में ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने प्रभावशाली पारी खेली। भारत की पहली पारी में उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली है। गिल की इस पारी ने टीम इंडिया को निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने में काफी मदद की। वहीं, तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने अपने शतक को लेकर कहा कि वह अहमदाबाद में शतक जड़कर काफी खुश हैं।
अहमदाबाद में शतक जड़कर खुश हैं Shubman Gill
11 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खेला गया। इस दिन युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेल सबको खासा प्रभावित किया। इस मैच के बाद उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि उन्हें अहमदाबाद में शतक जड़ने काफी अच्छा लगा क्योंकि ये उनका आईपीएल घरेलू मैदान है। उन्होंने कहा,
"यहां शतक बनाना बहुत अच्छा लगा। यह मेरा आईपीएल का घरेलू मैदान है और यहां ऐसी पारी खेलकर बहुत खुशी हुई। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी। पिच के बाहर जो कुछ भी हो रहा था वह रफ एरिया के बाहर था। मैं ज्यादातर सिंगल लेने की कोशिश कर रहा था।
ईमानदारी से कहूं तो मैं सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था और सिंगल की तलाश में था। वे इतना अटैक नहीं कर रहे थे। हम तीन विकेट लगभग 300 रन पर गंवा चुके हैं। हम चौथे दिन बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे। क्या पता पांचवें दिन विकेट हमारे गेंदबाजों की मदद करे या नहीं?"
अहमदाबाद में Shubman Gill ने जड़ा दूसरा शतक
गौरतलब यह है कि ये पहली बार नहीं है जब शुभमन गिल ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शतक जड़ा है। वह पहले भी इस ग्राउन्ड पर सैंकड़ा बना चुके हैं। साल 2023 में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए टी20 मैच में उन्होंने जो शतक लगाया था वो सभी को याद होगा। 54 गेंदों में सेंचुरी बनाकर, वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले कुछ खिलाड़ियों में से एक बन गए।
कीवी टीम के खिलाफ टी20 मैच में उन्होंने 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और 126 रन बनाकर नाबाद रहे थे। अपनी इस यादगार पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के भी लगाए थे। उनकी ये विस्फोटक बल्लेबाजी भी दर्शकों को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही देखने को मिली थी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: शतक लगाने के बाद दहाड़े Shubman Gill, ससुर के सामने झुकाया सिर, कुछ इस तरह मनाया सेंचुरी का सेलिब्रेशन