अहमदाबाद में शुभमन गिल ने रचा नया कीर्तिमान, बने 150 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Published - 12 Feb 2025, 09:26 AM

Shubman Gill Record vs ENG

Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल ने इस मैदान पर एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है। 150 साल के क्रिकेट इतिहास में शुभमन गिल (Shubman Gill) ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला पछाड़कर यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

गिल का 'शुभ' कीर्तिमान

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। कटक के शतकवीर कप्तान रोहित शर्मा यहां सिर्फ दो रन ही बना सके, लेकिन इनफॉर्म उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला, जबकि एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। शुभमन गिल अपने वनडे करियर की 50वीं पारी खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने 2500 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ओडीआई में सबसे तेज 2500 हजार रन बनाने वाले शुभमन (Shubman Gill) पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम दर्ज था, जिन्होंने यह उपलब्धि 51 पारियों में हासिल की थी।

शानदार फॉर्म में हैं शुभमन

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले वनडे में 87 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जबकि कटक में भी उनके बल्ले से 60 रन की उपयोगी पारी देखने को मिली थी। वहीं, अहमदाबाद में भी वह एक अर्धशतक ठोक चुके हैं। वह अब तक इस सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक बना चुके हैं। वहीं, शुभमन का वनडे में आंकड़े बेहद दिलचस्प हैं। इस युवा सलामी बल्लेबाज ने 50 पारियों में 60 की जबरदस्त औसत से 2522 रन बनाए हैं, जिसमें वह 6 शतक और 16 अर्धशतक ठोक चुके हैं। वनडे में शुभमन गिल एक दोहरा शतक भी ठोक चुके हैं जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते ही आधी हुई टीम इंडिया की ताकत, ये छोटी-मोटी टीम भी हराने को तैयार

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस वजह से बर्बादी के कगार पर दासुन शनाका, इतने सालों तक ICC लगाएगी करियर पर बैन!

Tagged:

shubman gill Ind vs Eng IND vs ENG 3rd ODI
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर