WTC फाइनल खेलने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को खुलेआम दी धमकी, मैच से पहले ही मच गया बवाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
shubman gill challenged australia team for wtc final

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच दिवसीय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final) खेलना है। आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिहाज से दोनों टीम के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। वहीं, इस भिड़ंत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के एक खूंखार खिलाड़ी ने कंगारू टीम को खुलेआम धमकी दी है। इस धुरंधर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में सब कुछ अलग होगा।

WTC Final से पहले भारतीय खिलाड़ी ने दी ऑस्ट्रेलिया को धमकी

Shubman Gill Before WTC Final 2023

पिछले कई महीनों से शानदार लय में नजर आ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को खुली चुनौती दी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर और आईपीएल मंच पर बल्ले से तहलका मचाने वाले इस बल्लेबाज ने आईसीसी से कहा,

‘‘इससे आपको (आईपीएल से) थोड़ा आत्मविश्वास मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से अलग मैच होगा। इस खेल को यही चीज मजेदार बनाती है। पिछले सप्ताह हम पूरी तरह से अलग माहौल में खेल रहे थे और अब नई तरह की चुनौती होगी। यही चीज टेस्ट मैच को रोमांचक बनाती है।’’

यह भी पढ़ें: 2023 विश्व कप रोहित शर्मा के लिए होगा आख़िरी, संन्यास के बाद हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को बना देंगे टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान

"WTC Final 2023 में करेंगे अपनी पिछली गलतियां सुधारे की कोशिश"

Shubman Gill

शुभमन गिल ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) में अपनी पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगे। शुभमन गिल ने कहा,

‘‘हम उन चीजों के बारे में बात कर रहे हैं जो हमने एक टीम के रूप में सीखी हैं। हम उस मैच की बल्लेबाजी पर भी बातचीत कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम पिछली बार की गई गलतियों को दूर करने में सक्षम होंगे।’’

WTC Final 2021 का हिस्सा था ये खिलाड़ी

publive-image

गौरतलब यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम साल 2021 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2021) मुकाबला का हिस्सा थी। लेकिन उस सीजन टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। इस दौरान दिलचस्प बात ये रही कि शुभमन गिल को भी भारतीय दल में शामिल किया गया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने उस मैच में 28 और आठ रन बनाए थे। वहीं, 2021 में फाइनल में मिली हार को याद करते हुए शुभमन गिल ने कहा कि उस निराशाजनक हार से उनकी टीम ने काफी कुछ सीखा है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: कामयाबी मिलते ही शुभमन गिल ने सारा तेंदुलकर को दिया धोखा, अब इस खूबसूरत हसीना के साथ लड़ा रहे हैं इश्क

indian cricket team ind vs aus shubman gill ICC WTC Final 2023 WTC Final 2023