Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट में मौजूदा दौर में सिर्फ एक ही खिलाड़ी का सिक्का चल रहा है और वो हैं शुभमन गिल (Shubman Gill) फॉर्मेट चाहे टी 20 हो, वनडे हो या फिर टेस्ट. गिल का बल्ला लगातार रन उगल रहा है. इस असाधारण फॉर्म की वजह से ही शुभमन गिल को भारत की नई रन मशीन और भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कहा जा रहा है. 2023 जैसे गिल के लिए ही आया है. वनडे में दोहरा शतक जड़ने के साथ साथ वे इस साल तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं और ऐसा करने वाले साल के इकलौते खिलाड़ी हैं.
गिल की ये शानदार फॉर्म सिर्फ विपक्षी गेंदबाजों के लिए ही खतरा नहीं है बल्कि भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों के लिए भी बड़ा खतरा है जो ओपनर हैं और टीम इंडिया में वापसी या जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. गिल (Shubman Gill) के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये भी कहा जा सकता है कि वे तीन ऐसे खिलाड़ियों का करियर समाप्त कर चुके हैं जो टीम इंडिया में बतौर ओपनर अपनी जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. आईए देखते हैं वे तीन खिलाड़ी कौन कौन हैं.
के एल राहुल
गिल (Shubman Gill) की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अद्भुत उदय ने सबसे पहले जिस खिलाड़ी का करियर खतरे में डाला है वो हैं के एल राहुल (KL Rahul). राहुल एक ऐसे खिलाड़ी थे जो तीनों ही फॉर्मेट में बतौर ओपनर खेला करते थे. खराब फॉर्म के बावजूद राहुल को लंबे समय तक तीनों ही फॉर्मेट बतौर ओपनर खिलाया गया लेकिन वे मिले मौकों को भुना नहीं सके.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद के एल राहुल को प्लेइंग XI से बाहर करते हुए गिल को मौका दिया गया. राहुल को शायद लगा हो कि वे फिर टेस्ट में वापसी कर लेंगे लेकिन नहीं गिल ने अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 128 रन बनाकर उनकी वापसी की किसी भी उम्मीद को फिलहाल खत्म कर दिया है.
बता दें कि लगभग 9 साल से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे राहुल टीम में कभी अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं. बेशुमार मौका मिलने के बावजूद राहुल (KL Rahul) एक बल्लेबाज के रुप में अपना प्रभाव स्थापित करने में नाकाम रहे हैं और ये ही वजह है कि उनके लिए आगे का रास्ता अब मुश्किल है. राहुल ने अपने करियर में 47 टेस्ट में 33.44 की औसत और 7 शतक के साथ 2642 रन, 51 वनडे में 44.52 की औसत और 5 शतक लगाते हुए 1870 रन तथा 72 टी 20 में 37.75 की औसत और 2 शतक लगाते हुए 2265 रन बनाए हैं. पिछले 1 साल से राहुल तीनों ही फॉर्मेट में फ्लॉप रहे हैं.
मयंक अग्रवाल
के एल राहुल जब खराब फॉर्म से गुजर रहे थे तो टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का नाम भी सामने आ रहा था. मयंक का हालिया रणजी ट्रॉफी भी अच्छा गया था और उन्हें उम्मीद थी कि वे एकबार फिर से कम से कम टेस्ट में टीम इंडिया की जर्सी पहनने में कामयाब रहेंगे लेकिन गिल (Shubman Gill) के हालिया दिनों में किए गए असाधारण प्रदर्शन ने मयंक के टीम इंडिया में वापसी की सभी उम्मीदों को खत्म करते हुए उनका करियर भी लगभग खत्म कर दिया है.
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भारत की तरफ से 21 टेस्ट और 5 वनडे खेल चुके हैं. टेस्ट मैचों में मयंक ने 4 शतक लगाते हुए (जिसमें 2 दोहरे शतक हैं) 1488 रन बनाए हैं. वहीं 5 वनडे मैचों में वे सिर्फ 86 रन बना चुके हैं. खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर हुए 32 वर्षीय मयंक ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
ईशान किशन
करियर शुरु होने से पहले ही खत्म हो जाना. ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ हो सकता है. इसकी वजह बनेंगे शुभमन गिल (Shubman Gill) . कुछ महीने पहले तक ही ईशान वनडे और टी 20 में लगातार मौके पा रहे थे और टेस्ट क्रिकेट में एंट्री की तैयारी कर रहे थे. अटैकिंग बल्लेबाजी करने वाले ईशान की टीम इंडिया को जरुरत भी थी लेकिन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने के पहले और उसके बाद भी ईशान का फॉर्म बेहद खराब रहा.
यही वजह रही कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला. किशन (Ishan Kishan) एक ओपनर हैं और इसी पोजीशन पर बल्लेबाजी में सहज रहते हैं लेकिन गिल ने इस जगह पर तीनों ही फॉर्मेट में कब्जा कर लिया है जिसकी वजह से किशन की टीम इंडिया में जगह खतरे में आ गई है. किशन ने अपने करियर में 13 वनडे और 27 टी 20 मुकाबले खेले हैं. वनडे में उनके नाम एक दोहरा शतक और टी 20 में 4 फिफ्टी है.