New Update
Shubman Gill: पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के साथ ही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. 4 अप्रैल को उतरी शुभमन गिल ने 89 रनों की पारी खेलकर टीम को जिताने की पूरी कोशिश की थी. लेकिन उनका यह रनों का आंकड़ा स्कोरबोर्ड पर लगे लक्ष्य के लिए छोट पड़ा गया. नतीजतन शशांक सिंह की तूफानी पारी ने जीटी के हाथ से यह मैच छीन लिया.
इस हार को टीम अभी तक पचा भी नहीं पाई थी कि अब शुभमन गिल के लिए एक और बैड न्यूज आ गई है. गुजरात टीम का सबसे अहम सदस्य आईपीएल 2024 से इतने हफ्तों के लिए बाहर हो गया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Shubman Gill को लगा बड़ा झटका
- मालूम हो कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर के बिना ही मैदान पर उतरी थी.
- मिलर की जगह केन विलियमसन को मौका दिया गया. लेकिन वो मिलर की कमी कुछ खास पूरी नहीं सके थे और महज 22 गेंदों में 26 रन बनाए थे.
- विलियमसन ने पंजाब के खिलाफ मैच के बाद खुलासा किया कि डेविड मिलर अगले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
- वह चोट के कारण टीम से बाहर हैं. इसी वजह से उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं खिलाया गया.
डेविड मिलर इतने हफ्तों के लिए हुए आईपीएल 2024 से बाहर
- आपको बता दें कि डेविड मिलर चोट के कारण बाहर हैं. यह शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम के लिए बड़ा झटका है.
- क्योंकि मिलर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उनके पास टी20 का अच्छा खासा अनुभव है.
- आपको बता दें कि गिल कि कप्तानी वाली टीम पहले से ही इस साल टीम में चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान है.
- मालूम हो कि टीम के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण पहले ही आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे.
- अब मिलर चोट का शिकार हो गए हैं. आपको बता दें कि मिलर ने अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था, जहां उनका मैच विनिंग प्रदर्शन देखने को मिला था.
- एसआरएच के खिलाफ वह 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 16 गेंदों में 21 रन बनाए थे.
गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स मैच का हाल
- अगर गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के 89 रनों की मदद से 199 रन बनाए थे.
- पंजाब के रबाडा और हर्षल पटेल ने चार ओवर में 44 रन लुटा दिये थे. रबाडा ने 2 और हर्षल के हाथ एक विकेट लगा था.
- जवाब में पंजाब ने 5 विकेट पर 111 रन बनाए. उस समय शशांक सिंह ने पारी को संभाला. उन्होंने 29 गेंदों में 61 रन बनाकर पंजाब को मैच जिताया.
- आशुतोष शर्मा ने उनका पूरा साथ दिया. आशुतोष ने 17 गेंदों में 31 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस की जीत की चुनौती को एक गेंद और 3 विकेट शेष रहते पूरा कर लिया.
- गुजरात टाइटंस की यह सीजन की दूसरी हार थी जबकि पंजाब किंग्स को सीजन की दूसरी जीत मिली.
ये भी पढ़ें: कोलकाता से मिली शर्मनाक हार के बाद भी KKR के फैन हुए ऋषभ पंत, खास पोस्ट शेयर कर की जमकर तारीफ