शुभमन (कप्तान), यशस्वी, अभिमन्यु, ऋषभ, बुमराह... लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने
Published - 07 Jul 2025, 01:17 PM | Updated - 07 Jul 2025, 01:26 PM

Lord's Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने बर्मिंघम एजबेस्टन में इंग्लैंड का घमंड तोड़ दिया है. भारत ने 58 साल के बाद इस मैदान पर 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम इंडिया की ये जीत काफी मायने रखती है. क्योंकि, भारत ने यहां इससे पहले 8 मैच खेले, जिसमें 7 हार और एक मैच में ड्रॉ का सामना करना पड़ा.
फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी बनी हुई. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 जुलाई लॉर्ड्स में (Lord's, London) खेला जाना है. इस मुकाबले में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है तो 2 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता नापना पड़ सकता है. आइए इस मुकाबले (IND vs ENG) से पहले टीम इंडिया की लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के लिए संभावित प्लेइंग-11 पर एक नजर डाल लेते हैं.
Lord's Test में अभिमन्यु ईश्वरन का हो सकता है डेब्यू
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. दोनों टीमें शुरुआती 1-1 मैच जीत चुकी है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 3 दिन बाद यानी 10 जुलाई को लॉर्ड्स (Lord's Test) में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें ऐडी चोटी का दमखम लगा सकती है. तीसरे टेस्ट में भारत की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका मिल सकता है. काफी लंंबे समय से उनका पदार्पण नहीं हो पा रहा है.
लेकिन, शुभमन गिल की कप्तानी में उनका ये सपना पूरा हो सकता है. बता दें कि उन्हें शुरुआती 2 टेस्ट से प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है. मोहम्मद कैफ उनके डेब्यू की बात कर चुके हैं. अभिमन्यु काफी अनुभवी खिलाड़ी है. 29 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 103 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 27 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 7841 रन बनाए हैं.
Lord's Test में जसप्रीत बुमराह की वापसी
बर्मिंघम, एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया. क्योंकि 3 दिन के बाद तीसरा टेस्ट शुरु होना था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने अपने स्टार खिलाड़ी वर्कलोड मैनेज करते हुए आराम देना उचित समझा.
लेकिन, लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में बुमराह की वापसी हो सकती है. उन्होंने पहले लीड्स में जबरदस्त बॉलिंग का मुशायरा पेश किया था. बता दें कि जस्सी ने पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे.वही लॉर्ड्स टेस्ट में उनसे कुछ इसी तरह से प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
Lord's Test में देखने को मिल सकते हैं ये 2 बड़े बदलाव
भारतीय कप्तान शुभमन गिल तीसरे टेस्ट (IND vs ENG) में 2 बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह की वापसी होती है तो प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है. उन्होंने शुरुआती 2 टेस्ट में काफी निराश किया. टेस्ट क्रिकेट में 6 की इकॉनॉमी से रन लुटाए हैं. उनकी लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) से छुट्टी हो सकती है.
जबकि 8 साल बाद टेस्ट में वापसी कर रहे करूण नायर को छाप नहीं छोट पाए. उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 0, 20, 31 और 26 रन ही बनाए. इस फ्लॉप प्रदर्शन के साथ उन्हें तीसरे टेस्ट ड्रॉप किया जा सकता है. जबकि नंबर-3 पर अभिमन्यु ईश्वरन को आजमाया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग-XI: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
विराट कोहली के भतीजे की धमाकेदार एंट्री, IPL 2026 से पहले इस टीम ने किया साइन
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर