शुभमन (कप्तान), श्रेयस (उपकप्तान), संजू, नीतीश, अभिषेक... इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज की टीम आई सामने

Published - 07 Aug 2025, 08:35 PM | Updated - 07 Aug 2025, 08:36 PM

England 5

इंग्लैंड के साथ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (England vs India) में इंडियन क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रृंखला को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया। शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ी विदेशी परिस्थितियों में प्रभावशाली खेल दिखाते नजर आए।

अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि चयन समिति एक बार फिर शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। वहीं, श्रेयस अय्यर को इस दौरे में उपकप्तान की भूमिका के लिए चुना जा सकता है। तो चलिए नजर डालते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज (England vs India) के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है।

England vs India: इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड के दौरे (England vs India) पर जाएगी, जहां दोनों देशों के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। यह दौरा आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के बाद आयोजित होने वाला है। 1 जुलाई को चेस्टर-ली-स्ट्रीट के मैदान पर दोनों टीमें पहले टी20 मैच के लिए आमने-सामने होगी।

वहीं, अब फैंस के बीच इसके लिए टीम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को इस सीरीज में नेतृत्व की जिम्मेदारी दी जा सकती है। उन्हें पहले भी जिम्बाब्वे टूर में भारत की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, जहां उन्होंने बेहतरीन रणनीतिक कौशल दिखाया था।

England vs India: शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीत ली। ऐसे में अब उनसे इंग्लैंड के खिलाफ भी कप्तान के तौर पर इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, अगर इंग्लैंड टी20 सीरीज (England vs India) के लिए उपकप्तान की बात करें तो इस भूमिका के लिए श्रेयस अय्यर को चुना जा सकता है।

हालांकि, पिछले डेढ़ सालों से वह टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था। तब से ही उन्हें 20 ओवर के प्रारूप के लिए चयनकर्ता टीम में जगह नहीं दे रहे हैं।

England vs India: इन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम में जगह!

इंग्लैंड टी20 सीरीज (England vs India) के लिए भारतीय टीम में बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के अलावा ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह का चयन हो सकता है। जबकि गेंदबाजी विभाग में रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है। शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और नीतीश कुमार रेड्डी टीम के ऑलराउंडर होंगे।

England vs India टी20 सीरीज के लिए हो सकती है भारत की टीम

ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), तिलक वर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

England vs India टी20 सीरीज का शेड्यूल

मैच नंबरतारीखदिनवेन्यूसमय (GMT)समय (IST)समय (स्थानीय)
1st T20I01 जुलाई 2026बुधवारRiverside Ground, Chester-le-Street05:30 PM11:00 PM06:30 PM
2nd T20I04 जुलाई 2026शनिवारEmirates Old Trafford, Manchester01:30 PM07:00 PM02:30 PM
3rd T20I07 जुलाई 2026मंगलवारTrent Bridge, Nottingham05:30 PM11:00 PM06:30 PM
4th T20I09 जुलाई 2026गुरुवारCounty Ground, Bristol05:30 PM11:00 PM06:30 PM
5th T20I11 जुलाई 2026शनिवारThe Rose Bowl, Southampton05:30 PM11:00 PM06:30 PM

सूर्या (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), श्रेयस, शुभमन, संजू, क्रुणाल, कुलदीप... एशिया कप 2025 की टीम हुई तैयार

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।

Tagged:

shubman gill team india abhishek sharma shreyas iyer Ind vs Eng Sanju Samson Nitish Kumar Reddy England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर