शुभमन (कप्तान), श्रेयस, सरफराज, हर्षित, ईशान की वापसी... वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम आई सामने

Published - 08 Aug 2025, 01:41 PM | Updated - 08 Aug 2025, 02:14 PM

West Indies 2

India vs West Indies: टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के अपने रोमांचक सफर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की हाई-वोल्टेज सीरीज से की, जिसका नतीजा 2-2 की रोमांचक बराबरी पर खत्म हुआ। मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ओवल में इंग्लिश टीम को महज़ छह रनों से धूल चटाई।

इसके बाद अब टीम इंडिया की नजरें अगले पड़ाव वेस्टइंडीज दौरे पर टिक गई हैं, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों (India vs West Indies) में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन इस बीच टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

India vs West Indies: श्रेयस अय्यर को लेकर आया बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम का आगामी महीना बेहद व्यस्त और चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक टेस्ट सीरीज़ को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने के बाद अब टीम इंडिया एक नई जंग की तैयारी में जुट चुकी है। एशिया कप 2025 में दम दिखाने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों में उतरेगी।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये यह श्रृंखला बेहद जरूरी है। इसके लिए भारतीय चयनकर्ता शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंप सकते हैं। उनकी अगुवाई वाली टीम में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है।

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ मिलेगा मौका

श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में अपने उम्दा प्रदर्शन से सभी के दिलों में जगह बनाई है। घरेलू क्रिकेट में बैक टू बैक धमाकेदार बल्लेबाजी कर वह चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचे में सफल रहे। वहीं, अब उन्हें अपने इस प्रदर्शन का इनाम मिला है।

दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर की तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। इतना ही नहीं, उन्हें एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में चुना जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई भी अपडेट नहीं आया है।

अपनी बल्लेबाजी से जीता सबका दिल

गौरतलब यह है कि श्रेयस अय्यर को पिछले एक साल से टेस्ट टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, भारतीय चयनकर्ताओं के उन्हें एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिए जाने पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस ने कई सवाल खड़े किए थे। इसके बाद अब बीसीसीआई के एक सूत्र ने उनकी वापसी को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि,

"हमें सभी फॉर्मेट में मिडिल ऑर्डर में अय्यर जैसी क्लास और अनुभव की जरूरत है। इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान हमें यही कमी खली थी। चयनकर्ता जानते हैं कि अय्यर स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अहम साबित होगा।"

श्रेयस अय्यर के अलावा हर्षित राणा, सरफराज खान और ईशान किशन को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। इन खिलाड़ियों को भी भारतीय चयनकर्ता पिछले कई समय से लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।

West Indies के खिलाफ ऐसी नजर आ सकती है भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, शुभमन गिल (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

West Indies टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

तारीखदिनमुकाबलास्थानसमय (GMT)स्थानीय समय (IST)
02 अक्टूबर – 06 अक्टूबर 2025गुरुवार – सोमवारIndia vs West Indies, 1st टेस्टनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद04:00 AM09:30 AM
10 अक्टूबर – 14 अक्टूबर 2025शुक्रवार – मंगलवारIndia vs West Indies, 2nd टेस्टअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली04:00 AM09:30 AM

शुभमन (कप्तान), केएल राहुल (उकप्तान), श्रेयस और सरफराज की वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम आई सामने

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है. वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स, क्रिकेट विशेषज्ञों और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं. जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए.

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर

GET IT ON Google Play