शुभमन गिल (कप्तान), रोहित-विराट समेत 8 सीनियर खिलाड़ियों की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI टीम
Published - 01 Aug 2025, 07:44 PM | Updated - 01 Aug 2025, 11:37 PM

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत को इंग्लैंड दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है. इस दौरान दोनों टीमों (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई वनडे विश्व कप 2027 (ICC ODI World Cup 2027) से पहले लंबे समये से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) वापसी करने का मौका दें सकते हैं.
Team India : शुभमन गिल वनडे सीरीज में चुना जा सकता है कप्तान
टीम इंडिया (Team India) इस साल अंत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त कर सकती है. उन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तान चुना गया. वहीं अब चयनकर्ता उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट में बड़ी जिम्मेजारी सौंप सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विराट-रोहित मैदान पर आएंगे नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दोनों स्टार बल्लेबाज टीम का हिस्सा नहीं है.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में फैंस ने विराट-रोहित की बैटिंग का फाफी मिस करते दिखें, लेकिन उनका यह इंतजार इस साल अक्टूबर में खत्म हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध फैंस वनडे सीरीज में विराट-रोहित को एक साथ मैदान पर खेलते हुए देख सकते हैं.
ओवल टेस्ट बनकर आया काल, अचानक ये 2 खिलाड़ी चलते मुकाबले से हुए बाहर, अब जीत नामुमकिन
चहल और संजू समेत इन प्लेयर्स ODI में हो सकती है वापसी
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 प्रारूप में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है, लेकिन, वनडे प्रारूप में दिसंबर, साल 2023 से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं. मगर उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी हो सकती है. उन्हें चोटिल ऋषभ पंत की जगह स्क्वाड में चुना जा सकता है. संजू ने भारत के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं. इस गौरान 56 की औसत से 510 रन बनाए हैं.
वहीं स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल के लिए भी टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे खुल सकते हैं. चहल वनडे प्रारूप में 2 साल से टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में अच्छी गेंदबाजी की और 16 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे. ऐसे में चहल की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में वापसी का चांस मिल सकता है. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर भी चुना जा सकता है.
शमी और चाहर के पास भी बड़ा मौका
टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छी गेंदबाजी की थी. लेकिन, इंजरी के चलते मैदान से बाहर चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शमी पूरी तरह से फिट है. उन्होंने अपने फॉर्म हाउस पर वापसी की तैयारियां शुरु कर दी है. शमी ने अपना आखिरी मुकाबला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च में खेला था.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉलिंग ऑल राउंडर दीपक चाहर की 3 साल बाद टीम इंडिया (Team India) में सिलेक्शन हो सकता है. उन्हें आखिरी बार साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेते हुए देखा गया था. बता दें कि चाहर की ताकत है कि वो गेंद को हवा में स्विंग कराकर विकेट लेने का दमखम रखते हैं. जबकि जरूरत पड़ने पर बैटिंग भी ठीक ठाक कर लेते हैं. चाहर ने भारत के लिए 13 वनडे मैच खेले है और 16 विकेट अपने नाम किए हैं, इस दौरान 9 पारियों में 203 रन भी बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
टीम इंडिया का संभावित दल : शुभमन गिल (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर , अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी,, युजवेंद्र चहल वरूण चक्रवर्तीयह भी पढ़े : पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान, GT-PBKS-CSK और KKR के 1-1 खिलाड़ी को मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर