शुभमन (कप्तान), रोहित, सुदर्शन, कोहली, श्रेयस, अक्षर, .... साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India आई सामने
Published - 17 Jul 2025, 03:44 PM | Updated - 17 Jul 2025, 03:45 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड का दौरा कर रही है, जहां पर एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को कुल 5 टेस्ट खेलने हैं, जिसके तीन मैच खेले जा चुके हैं।
पहले टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने बाजी मारी थी तो दूसरे में टीम इंडिया (Team India) ने एजबेस्टन में तिरंगा फहराया था। वहीं, क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में भारत को 22 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था।
अब इस दौरे के लिए में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए भी 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) सामने आ चुकी है। इस बार रोहित शर्मा नहीं, बल्कि शुभमन गिल को कप्तान बनाया है तो रोहित बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी सेवाएं देते नजर आएंगे। वहीं, कोहली के साथ सुदर्शन को भी मौका मिल रहा है।
शुभमन गिल को मिली कमान!
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को पहली बार टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, अब उम्मीद है कि टेस्ट के बाद शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप दी जाए और इसकी शुरुआत 30 नवंबर 2025 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज से की जा सकती है।
दरअसल, शुभमन गिल फिलहाल वनडे टीम के उप कप्तान हैं और बीसीसीआई चाह रही है कि वनडे विश्व कप 2027 से पहले टीम इंडिया (Team India) की बागडोर पूरी तरह से शुभमन गिल के हाथों में सौंप दी जाए, ताकि बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम को नए सिरे से तैयार किया जा सके।
रोहित-कोहली को मिल सकती है जगह
भारतीय टीम के फिलहाल वनडे कप्तान रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज जगह मिल सकती है। दरअसल, बीसीसीआई अब भविष्य की ओर देख रही है, जिसमें रोहित शर्मा बतौर कप्तान फिट नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया जाए।
हालांकि, रोहित की कप्तानी में भारत ने फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जिसके बाद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद वनडे से रिटायरमेंट ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वहीं, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले रोहित को टीम से ड्रॉप करने की खबरें सामने आई थीं, जिसके चलते रोहित को आनन-फानन में रिटायरमेंट का ऐलान करना पड़ा था। अब देखना होगा कि वनडे टीम की कप्तानी छिनने के बाद रोहित यहां से भी संन्यास लेते हैं या फिर एक खिलाड़ी के तौर पर खेलना जारी रखते हैं। वहीं, विराट कोहली भी इस सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं।
कब शुरू होगी श्रृंखला?
भारत को साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर 2025 को होगी, जबकि श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 6 अक्टूबर 2025 को खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
वहीं, इससे पहले दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज साल 2023 में खेली गई थी। तब इस श्रृंखला की मेजबानी साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड किया था, जिसे भारत ने 2-1 से जीत लिया था। अब टीम इंडिया (Team India) घरेलू मैदान पर एक बार फिर एकदिवसीय सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।
Team India का साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित वनडे स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, साईं सुदर्शन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उप कप्तान/ विकेटकीपर) श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, कोच गंभीर अपने खास चेले की प्लेइंग 11 में कराएंगे वाइल्ड-कार्ड एंट्री
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर