शुभमन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), रोहित-विराट बाहर....वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम का हुआ ऐलान
Published - 10 Aug 2025, 10:29 AM | Updated - 10 Aug 2025, 10:46 AM

Table of Contents
ODI World Cup: भारतीय टीम के दो मजबूत स्तंभ पूर्व कप्तान विराट कोहली और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी टी20 प्रारूप से भी संन्यास ले चुके हैं, लेकिन फिर भी विराट और रोहित का मन एकदिवसयी विश्व कप 2027 (ODI World Cup) तक टीम इंडिया में बने रहना है जो कि नवंबर 2027 में साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाएगा।
मगर अब रोहित-विराट की वनडे टीम से भी छुट्टी होती नजर आ रही है। विश्व कप 2027 (ODI World Cup) के लिए टीम इंडिया का संभावित दल सामने आ चुका है, जिसमें रोहित-विराट का नाम दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी आखिरी सीरीज!
भारतीय टीम के दो महानतम व्हाइट बॉल खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा उनके करियर का आखिरी दौरा साबित हो सकता है। दरअसल, नेशनल डेली की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित-विराट ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे, क्योंकि इसके बाद वह एकदिवसीय प्रारूप से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक निजी सूत्र ने जानकारी दी कि अगर दोनों खिलाड़ियों को वाकई विश्व कप 2027 तक टीम में बने रहना है तो फिर भारत की सबसे बड़ी घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेना होगा और वहां पर उनको प्रदर्शन करना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों दिग्गज घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे या फिर नहीं।
शुभमन गिल होंगे कप्तान, पंत उप कप्तान!
वनडे टीम के उप कप्तान शुभमन गिल को पूर्ण रूप से ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि, शुभमन को हाल ही में टेस्ट प्रारूप का कप्तान नियुक्त किया गया है, तो अब उन्हें वनडे और टी20 टीम का अगला कप्तान भी देखा जा रहा है।
उम्मीद की जा रही है कि वनडे वर्ल्ड कप 2027 (ODI World Cup) में शुभमन गिल भारतीय टीम को लीड करते नजर आ सकते हैं तो विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।
इंग्लिश दौरे पर पंत को टेस्ट टीम के उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और तब उन्होंने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी को काफी प्रभावित किया था। अब ऐसे में न सिर्फ पंत की वनडे टीम में वापसी हो सकती है, बल्कि उन्हें उप-कप्तान भी बनाया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर!
वैसे तो एकदिवसीय विश्व कप 2027 (ODI World Cup) के आयोजन में दो साल से भी अधिक का समय शेष है, लेकिन भारतीय टीम ने अभी तक अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारत के लिए यह विश्व कप इसलिए भी खास रहने वाला है क्योंकि 2011 के बाद से दोबारा टीम इंडिया ये खिताब नहीं उठा पाई है।
जबकि वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) 2023 के फाइनल में पहुंचने के बावजूद टीम इंडिया ट्रॉफी उठाने से चूक गई थी। हालांकि, आगामी विश्व कप में पारी की शुरुआत कप्तान गिल के साथ यशस्वी करते दिख सकते हैं तो तब तक तिलक भी वनडे टीम में अपनी स्थायी जगह बना सकते हैं। साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। साथ ही तब रवींद्र जडेजा का स्थान अक्षर पटेल पूरी तरह से ले लेंगे।
ODI World Cup 2027 के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड!
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर) केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह
नोट: ये सिर्फ एक संभावित स्क्वाड है। BCCI ने आधिकारिक दल का ऐलान फिलहाल नहीं किया है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर