शुभमन (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), यशस्वी, जसप्रीत-सूर्या-अभिषेक का कटा पत्ता.... न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा

Published - 15 Aug 2025, 03:39 PM | Updated - 15 Aug 2025, 05:11 PM

शुभमन (कप्तान), ऋषभ (उपकप्तान), यशस्वी, जसप्रीत-सूर्या-अभिषेक का कटा पत्ता.... न्यूजीलैंड टी20 के लिए Team India की हुई घोषणाb

टीम इंडिया (Team India) की अगले साल फरवरी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 पर नजर होगी. इस आईसीसी टूर्मामेंट से पहले एक मजबूत और युवा टीम तैयार करना चाहेगा. भारत को टी20 विश्व कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

इस सीरीज में सूर्या-बुमराह समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को बड़ा झटका लग सकता है जबकि चयनकर्ता यंग प्लेयर्स को आजमा जा सकते हैं. आइए इस सीरीज से पहले भारतीय टीम (Team India) के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं. जिन्हें 15 सदस्यीय टीम में चुना जा सकता है.

सूर्या OUT, गिल संभालेंगे Team India की कमान !

टी20 विश्व कप 2026 (T20 Wolrd Cup 2026) से पहले भारत का टी20 फ्यूचर टूर प्लान फिक्स है. न्यूजीलैंड की टीम अगले साल जनवरी में भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरान टीम इंडिया (Team India) कीवी टीम के साथ अपने गढ़ में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी नागपुर में होगा. जबकि आखिरी 31 जनवरी को खेला जाएगा.

खबरों की माने तो बीसीसीआई (BCCI) रैड बॉल और व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान को चुनना चाहता है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी मिल सकती है. उन्हें जून में टेस्ट प्रारूप में भारत का नया कप्तान बनाया गया है. जबकि टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के बाहर किया जा सकता है,

यशस्वी जासवाल का इस वजह से कट सकता है पत्ता

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय बदलाव के दौरे गुजर रही है. टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के उभरते बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की टी20 प्रारूप में जगह बनती नहीं दिख रही है. उन्हें साल 2024 के टी20 विश्व कप में मौका नहीं मिला.

वहीं चैपियंल ट्रॉफी 2025 में चुना गया तो उन्हें किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. यशस्वी जायसवाल को लेकर एक रिपोर्ट्स सामने आई कि बीसीआई ने रैड बॉल क्रिकेट में फोकस करने के लिए रहा हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने का ये भी एक बड़ा कारण हो सकता है.

बुमराह और अभिषेक को दिया जा सकता है रेस्ट

जसप्रीत बुमराह और अभिषेक शर्मा की बात करे तो जसप्रीत बुमराह इस समय व्हाइट और रैड बॉल के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक हैं, उन्होंने भारत को अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर कई बड़े मैज जीताए हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं की कोशिश रहेगी कि उन्हें युवा तेज गेंदबाजो तैयारी का मौका दिया जाए जो जरूरत पड़ने पर दूसरे छोर से बुमराह का साथ दे सके.

वहीं अभिषेक शर्मा की जगह साई सुदर्शन या ऋतुराज गायकवाड़ को कीवी टीम के खिलाफ जगह मिल सकती है. अभिषेक तो अपनी जगह लगभग टी20 प्रारूप में पक्की कर चुके हैं, रोहित शर्मा के चले जाने के बाद भारत के पास बैकअप में कोई बेहतर सलामी बल्लेबाज नजर नहीं आता है. ऐसे में इन दोनों युवा को टीम इंडिया (Team India) में एंट्री मिल सकती है.

IND vs NZ 2026 : टी20 सीरीज का शेड्यूल

मैच संख्यामैच प्रकारतारीखस्थानसमय (IST)
11st T20I21 जनवरी 2026Nagpur7:00 PM
22nd T20I23 जनवरी 2026Raipur7:00 PM
33rd T20I25 जनवरी 2026Guwahati7:00 PM
44th T20I28 जनवरी 2026Visakhapatnam (Vizag)7:00 PM
55th T20I31 जनवरी 2026Thiruvananthapuram (Trivandrum)7:00 PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीजे के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

टीम इंडिया : साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (उपकप्तान/ विकेटकीपर) प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़े : शॉ, म्हात्रे, हंगरेकर, सचिन...., 18 तारीख से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का सेलेक्टर्स ने किया ऐलान

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।

Tagged:

shubman gill team india Suryakumar Yadav bcci IND vs NZ 2026
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

यह सीरीज 21 जनवरी से 31 जनवरी 2026 के बीच भारत में खेली जाएगी।

कुल 5 T20 मैच खेले जाएंगे।

पहला मैच 21 जनवरी 2026 को नागपुर में होगा, शाम 7:00 बजे (IST)।