शुभमन (कप्तान), आयुष, अर्शदीप, हर्षित, अंशुल कंबोज... एशिया कप 2025 से पहले 15 सदस्यीय टीम इंडिया का बोर्ड ने किया ऐलान

Published - 08 Aug 2025, 09:38 AM | Updated - 08 Aug 2025, 11:45 AM

Asia Cup 2025 19

Asia Cup 2025: भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए इंग्लैंड दौरा काफी यादगार रहा। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत दोनों टीमों के बीच खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में वह बल्लेबाज के साथ-साथ बतौर कप्तान भी चमके। उनकी अगुवाई में टीम इंग्लिश खिलाड़ियों को उनके घर पर कड़ी चुनौती देने में कामयाब हुई, जिसके चलते श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई।

उनकी कप्तानी से सभी काफी प्रभावित नजर आए। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप 2025 से पहले बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान सौंप दी है।

Asia Cup 2025 से पहले टीम का हुआ ऐलान

अगले महीने से होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया पूरी तरह कमर कस रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तैयारियों का सिलसिला तेज कर दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो अगस्त के तीसरे सप्ताह तक राष्ट्रीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी पर मुहर लगा सकती है।

जहां 10 सितंबर से भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी, वहीं 28 अगस्त से देश में दिलीप ट्रॉफी 2025 का उत्साह भी चरम पर होगा। यह प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट कुल पांच मैचों में खेला जाना है, जिसमें पांच अलग-अलग ज़ोन की टीमें हिस्सा लेंगी। बोर्ड पहले ही सेंट्रल ज़ोन, नॉर्थ ज़ोन, वेस्ट ज़ोन, ईस्ट ज़ोन और साउथ ज़ोन की टीम की घोषणा कर चुका है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है।

Asia Cup 2025 से पहले शुभमन गिल बने कप्तान

भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नॉर्थ जॉन टीम का कप्तान नियुक्त किया है। उनकी अगुवाई वाली टीम में कुल 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी अंकित कुमार को सौंपी गई है।

इंग्लैंड दौरे के बाद शुभमन गिल भारतीय घरेलू टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाना चाहेंगे। हालांकि, इस दौरान उन्हें अन्य टीमों की कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि सेंट्रल जॉन का कप्तान ध्रुव जुरेल को बनाया गया है। ईस्ट जॉन की कमान ईशान किशन के हाथों में होगी। साउथ जॉन और वेस्ट ज़ोन के कप्तानी की जिम्मेदारी क्रमशः तिलक वर्मा और शार्दुल ठाकुर संभालेंगे।

Asia Cup 2025 से होना पड़ेगा बाहर!

गौरतलब यह है कि दिलीप ट्रॉफी 2025 का आयोजन उस दौरान किया जा रहा है जब यूएई में एशिया कप 2025 का रोमांच जारी होगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या शुभमन गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर होना पड़ सकता है। तो आपको बता दें कि संभावना काफी कम है।

दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था भारतीय चयनकर्ता उन्हें एशियाई टूर्नामेंट के लिए अपनी रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं। इसलिए उन्हें मार्की इवेंट के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। यदि ऐसा होता है तो फिर दिलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जॉन टीम की कप्तानी अंकित कुमार के पास चली जाएगी।

दिलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बदोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर)

  • एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुभमन गिल को नॉर्थ जॉन टीम का कप्तान बनाया है। जबकि अंकित कुमार उकप्तान होंगे।
  • दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए सेंट्रल ज़ोन, ईस्ट ज़ोन, साउथ ज़ोन और वेस्ट ज़ोन की कमान क्रमशः ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, तिलक वर्मा और शार्दुल ठाकुर के हाथों में होगी।

गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला T20 में रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट, 4 साल बाद करवाई टीम इंडिया में वापसी

Tagged:

shubman gill Arshdeep Singh harshit rana ayush badoni Asia Cup 2025 Anshul Kamboj Duleep Trophy 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर