Shubman Gill: शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता है. उन्हें विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माना जाता है. 24 साल के गिल को भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कप्तान के रुप में भी गिना जाता है. टीम इंडिया की कप्तानी उन्हें कब मिलेगी इसके बारे में तो फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन IPL 2024 में वे एक बड़ी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
Shubman Gill बन सकते हैं कप्तान
IPL 2024 के लिए 26 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ियों रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है. आखिरी तारीख के पहले खिलाड़ियों की ट्रेडिंग जोरों पर है. सबसे बड़ी खबर ये आई है कि 5 बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ में ट्रेड कर लिया है. IPL 2024 के लिहाज से एक बड़ी खबर है. हार्दिक के लिए ये घर वापसी की तरह है क्योंकि IPL 2021 तक वे मुंबई का ही हिस्सा थे लेकिन गुजरात के लिए समस्या ये है कि अगला कप्तान कौन होगा और सबसे आगे जो नाम चल रहा है वो नाम शुभमन गिल (Shubman Gill) का है.
कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हैं गिल
हार्दिक पांड्या ने गुजरात को IPL 2022 में चैंपियन बनाने के साथ ही IPL 2023 के फाइनल में पहुँचाया था. इस लिगेसी का उत्तराधिकारी गुजरात में शुभमन गिल (Shubman Gill) से बेहतर कोई और फिलहाल नहीं दिखता. गिल भारतीय क्रिकेट के बड़े ब्रांड बन चुके हैं जिससे टीम की वैल्यू भी बढ़ेगी. साथ ही उन्होंने पिछले 2 सीजन में हार्दिक के साथ काम किया है और टीम के माहौल और खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से जानते हैं. उनपर टीम मैनेजमेंट का भरोसा भी है इसलिए वे अगले कप्तान के लिए सबसे तगड़े दावेदार हैं.
Who should be the captain of Gujarat Titans in IPL 2024? pic.twitter.com/lT77PSnscJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 25, 2023
गुजरात के साथ लंबे समय तक जुड़े रह सकते हैं गिल
कप्तान किसी ऐसे खिलाड़ी को बनाया जाता है जो बतौर कप्तान लंबी पारी खेल सके और अपने प्रदर्शन से लगातार टीम को प्रेरणा दे. शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दोनों शर्तों को पूरा करते हैं. वे सिर्फ 24 साल के हैं और अगर उन्हें कप्तान बनाया जाता है तो वे लंबे समय तक इस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं. बता दें कि गिल ने IPL 2023 में 17 मैचों में 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़ते हुए 890 रन बनाए थे. वहीं IPL 2022 में 16 मैचों में उनके बल्ले से 483 रन निकले थे. वे पिछले दो सीजन में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. IPL 2022 से पहले गुजरात ने गिल को कोलकाता से खरीदा था.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में इस ऑल राउंडर की किस्मत चमकाने जा रही है काव्या मारन, 35 करोड़ की बोली लगाकर करेंगी SRH में शामिल
ये भी पढ़ें- विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य