मैनचेस्टर टेस्ट से आकाश दीप बाहर, कप्तान गिल इस स्टार प्लेयर को देंगे टेस्ट डेब्यू करने का मौका

Published - 17 Jul 2025, 03:25 PM | Updated - 17 Jul 2025, 03:44 PM

Akash Deep

Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज का रोमांच मेनचेस्टर पहुंचने वाला है। 23 जुलाई से दोनों टीमें चौथे और निर्णायक मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी। लॉर्ड्स में टीम इंडिया की हार के बाद इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है।

यदि शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम यह मैच जीतने में नाकाम रहती है तो वह यह सीरीज हार जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन इस महत्वपूर्ण मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकता है। कप्तान शुभमन गिल तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) को ड्रॉप कर युवा खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दे सकते हैं।

Akash Deep होंगे मेनचेस्टर टेस्ट से बाहर!

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन औसत रहा। पहली पारी में उन्होंने 23 ओवर फेंके, जिसमें 92 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला। दूसरी पारी में भी 8 ओवर में 30 रन देकर केवल एक विकेट ले पाए।

उनकी गेंदबाजी में धार की कमी दिखी और इकोनॉमी रेट भी 4 के आसपास रहा। एजबेस्टन टेस्ट मैच में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी के ऐसे प्रदर्शन से सभी काफी निराश हुए थे। इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) मेनचेस्टर टेस्ट से आकाश दीप (Akash Deep) को ड्रॉप कर अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।

ये खिलाड़ी कर सकता है Akash Deep को रिप्लेस

भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने सीमित ओवर में प्रभावशाली प्रदर्शन कर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में वह कमाल की नजर आए हैं। लेकिन अब तक उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

लेकिन अब 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाले इस खिलाड़ी के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं। मेनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ अर्शदीप सिंह अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल सकते हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है।

शानदार रहा है फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर

अर्शदीप सिंह का घरेलू क्रिकेट करियर शानदार रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाया है। इस फॉर्मेट के 21 मैच खेलते हुए उन्होंने 37 पारियों में 3.20 की इकॉनमी से 66 विकेट झटकी है।

उनकी स्विंग गेंदबाजी, सटीक यॉर्किंग और नई गेंद को दोनों तरफ घुमाने की क्षमता उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है। अगर उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वह इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित हो सकते हैं।

  • मैनचेस्टर टेस्ट से आकाश दीप हो सकते हैं बाहर: शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से आकाश दीप को ड्रॉप कर अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।
  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड: अर्शदीप सिंह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने 21 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 3.20 की इकॉनमी से 66 विकेट झटकी है।

यह भी पढ़ें: फिर वापसी को तैयार है ये फ्लॉप खिलाड़ी, ना चाहते हुए भी कोच गौतम गंभीर को देना पड़ेगा मौका

Tagged:

team india Arshdeep Singh Ind vs Eng Akash Deep England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर