रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऐतिहास के पहले खिलाड़ी है। साल 2016 में कोहली ने बल्ले से रनों का अंबार खड़ा कर दिया था। जिस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। वहीं इस रिकॉर्ड को बनाने के दौरान उनका रौंद्र रूप देखने को मिला था। लेकिन, इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच और कोमेंटेटर रवि शास्त्री ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने वाले खिलाड़ी के नाम को लेकर एक भविष्यवाणी की है।
रवि शास्त्री ने कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए इस खिलाड़ी की पैरवी
आईपीएल में विराट कोहली ने एक ऐसा मुकाम पा लिया है। जिसे किसी के लिए पा पाना बेहत मुश्किल लग रहा है। कोहली ने साल 2016 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 16 मुकाबलो में 973 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 ताबड़तोड़ शतक भी देखने को मिले थे। इस दौरान कोहली ने आरीसीबी की कप्तानी भी संभाली हुई थी। लेकिन, इसी बीच भारतीय टीम को 1983 में विजेता टीम के खिलाड़ी रहे पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने इस खिलाड़ी को रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए शुबमन गिल के नाम की भविष्याणी की है।
उन्होंने कहा कि, "एक सीजन में विराट कोहली के 973 रनों के रिकॉर्ड को शुभमन गिल तोड़ सकते है।" गौरतलब है कि गिल भारतीय टीम के लिए 200 यानी दोहरा शतक ठोक चुके है। वहीं आईपीएल के पहले ही मैच में चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन का पहली अर्धशतक भी लगा चुके है। ऐसे में शास्त्री का मानना है कि वह आगे चल कर कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है।
शुभमन गिल का शानदार आईपीएल रिकॉर्ड
शुभमन गिल 2022 और 23 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा है। उन्होंने पिछले सीजन में भी रनों की खूब बरसात की थी। वहीं गिल 2022 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेला करते थे। उन्होंने में कुल 77 मैचो की 74 पारियों में 126.2 के स्ट्राइक रेट से 2016 रन बनाए है। इसी बीच उनके बल्ले से सर्वाधिक स्कोर 96 रनों का रहा है। वहीं उन्होंने 15 फिफ्टी भी जमाई है।