शुभमन गिल बने टीम इंडिया के कप्तान, इस सीरीज से संभालेंगे कमान, अचानक हुआ बड़ा ऐलान!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Shubman Gill बने टीम इंडिया के कप्तान, इस सीरीज से संभालेंगे कमान, अचानक हुआ बड़ा ऐलान!

Shubman Gill: इन दिनों भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं, जहां पर 2 टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज़ का आयोजन किया जा रहा है. पहला मुकाबला भारतीय टीम पारी और 32 रन से गवां चुकी हैं और सीरीज़ में 1-0 से पीछे हो गई है. वहीं दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा. इस सीरीज़ के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसका आगाज़ 11 जनवरी से होने वाला है. इस सीरीज़ में भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी जा सकती है, इसका खुलासा एक वायरल तस्वीर से हो चुका है.

Shubman Gill बन सकते हैं भारत के कप्तान

publive-image

दरअसल टी-20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम अपनी आखिरी टी-20 सीरीज़ अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस सीरीज़ का आयोजन भारत में हो रहा है, जिसके सभी मैच का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा. वहीं सीरीज़ से पहले जियो सिनेमा ने अपने पोस्टर में शुभमन गिल की तस्वीर साझा की है. इस लिहाज़ से कयास लगाया जा रहा है कि वे अफगान के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है.

भविष्य को देख लिया जा सकता है फैसला

Shubman Gill

अगर बीसीसीआई गिल को अफगान सीरीज़ के खिलाफ कप्तानी सौंपती हैं तो इसमें हैरान कर देने वाली बात नहीं होगी, क्योंकि हालिया दिनों में देखा जा रहा है कि अलग-अलग सीरीज़ के लिए अलग-अलग कप्तानों को नियुक्त किया जा रहा है. वहीं आईपीएल 2024 के लिए गुजरात ने शुभमन गिल को कप्तान भी नियुक्त किया है. ऐसे में हो सकता है कि भविष्य को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें कप्तानी का ज़िम्मा सौंप दे.

शानदार रहा है करियर

publive-image

24 साल के गिल ने कम समय में इंटरनेशल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने अब तक खेले गए 19 टेस्ट मैच में 31.06 की औसत के साथ 994 रन बनाए हैं. इसके अलावा 44 वनडे मैच में गिल के नाम 61.37 की औसत के साथ 2271 रन हैं. वहीं 13 टी-20 मैच में उन्होंने 26 की औसत के साथ 312 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, तो उनके चेले ने दक्षिण अफ्रीका की ली रिमांड, फिफ्टी ठोक लिया अपने गुरु का बदला

यह भी पढ़ें: दिग्गज ओपनर और कप्तान ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, केपटाउन टेस्ट होगा अंतिम, जमकर रोएंगे भारतीय फैंस

team india IND vs AFG shubman gill