रोहित-विराट बाहर तो 25 साल का खिलाड़ी कप्तान, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम
Published - 15 Feb 2025, 12:59 PM

Table of Contents
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) भारतीय टीम के लिए बेहद खास होने वाली है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी का यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। इसलिए भारतीय प्रशंसकों की इन खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रहेगी। लेकिन इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद टीम इंडिया को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जबकि 25 वर्षीय खिलाड़ी को टीम की कमान मिल सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। लगभग आठ सालों के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि, इस बीच कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक नए युवा का आगाज हो सकता है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बाद सीमित ओवर के क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय चयनकर्ता युवा क्रिकेटर्स को टीम में मौका दे सकते हैं।
युवा खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में एंट्री
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ((Champions Trophy 2025) के बाद वबड़े क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हैं तो उनके बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें टीम की कमान सौंपने पर विचार कर रहा है। आईपीएल में वह इस भूमिका में नजर आए थे। अपने नेतृत्व की कौशलता से उन्होंने सभी को प्रभावित किया और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। लिहाजा, अब उन्हें टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
इन ऑलराउंडर्स को मिलेगा मौका
बात की जाए टीम इंडिया के ऑलराउंडर्स की तो इसके लिए हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। इन खिलाड़ियों ने बीते समय में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसके अलावा बल्लेबाज के रूप में साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का चयन हो सकता है। कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह टीम के गेंदबाजी विकल्प होंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद ऐसी हो सकती है टीम इंडिया: साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, केएल राहुल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: अन्सोल्ड होने के बावजूद नवीन उल हक की चमकी किस्मत! IPL 2025 के लिए इस टीम में होंगे शामिल
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर