Hardik Pandya: टीम इंडिया के नियमित कप्तान फिलहाल रोहित शर्मा हैं. लेकिन अब वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. यानी वह जल्द ही रिटायर हो सकते हैं. ऐसे में उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया की कप्तानी खाली हो जाएगी. तो उनकी जगह कौन लेगा?
क्रिकेट पंडितों और प्रशंसकों के मुताबिक, रोहित के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik pandya)और केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई भी कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं संभालेगा. बल्कि वो एक युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत के भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. आइए सबसे पहले आपको बताए कि ये खिलाड़ी कौन है
Hardik Pandya -KL Rahul की जगह ये खिलाड़ी होगा कप्तान?
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी की बात करें तो हार्दिक सीमित ओवरों के क्रिकेट में अब तक एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपनी कप्तानी का जौहर दिखाया है और भारत को मैच जिताए हैं. लेकिन वह भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान नहीं बन सकते.
इसका कारण उनका लगातार चोटिल होना और टेस्ट क्रिकेट न खेलना है. आपको बता दें कि हार्दिक के लिए चोट लंबे समय से बड़ी चुनौती बनी हुई है. वह टेस्ट क्रिकेट में भी नहीं खेलते हैं. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी मिलना मुश्किल होगा. क्योंकि बीसीसीआई भारत की कप्तानी ऐसे खिलाड़ी को सौंपेगी जो तीनों फॉर्मेट खेलता हो. ताकि तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तानी हो.
राहुल की कप्तानी असरदार नहीं!
वही बात अगर राहुल करते हैं तो वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. लेकिन उनकी कप्तानी भारत के लिए औसत रही है. उनकी कप्तानी में अब तक टीम इंडिया ने बहुत शानदार जीत दर्ज नहीं की है. ऐसे में हार्दिक पंड्या (Hardik pandya )और केएल राहुल (KL Rahul)दोनों ही भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं.
इन दोनों के अलावा भारत की भावी कप्तानी के लिए शुभमन गिल का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि गिल फिलहाल 24 साल के हैं. इस उम्र में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को दीवाना बना दिया है. कई रिकॉर्ड भी बने हैं. इसके अलावा वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में भी खेलते हैं.
शुभमन गिल क्यों है कप्तानी के दावेदार
शुभमन गिल को भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है. गौरतलब है कि गिल ने अब तक कहीं भी कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं संभाली है. लेकिन वह आगामी आईपीएल में गुजरात की कप्तानी करेंगे. अगर उनकी कप्तानी में गुजरात इस आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करती है. ऐसे में गिल भविष्य में तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं.
अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम को एक युवा कप्तान मिलेगा. अगर गिल मेन ब्लू की कप्तानी संभालते हैं तो भारत को लंबे समय के लिए एक कप्तान मिल जाएगा. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक भारत के लिए 25 टेस्ट, 44 वनडे और 14 टी20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1382, 2271 और 335 रन बनाए हैं. इन सभी मैचों में यंग बल्लेबाज के नाम 10 शतक हैं