विराट, रोहित, अय्यर या शमी नहीं, फाइनल में मैन ऑफ द मैच बनेगा ये भारतीय खिलाड़ी, अपने दम पर जिताएगा ट्रॉफी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023: विराट, रोहित, अय्यर या शमी नहीं, फाइनल में मैन ऑफ द मैच बनेगा ये भारतीय खिलाड़ी, अपने दम पर जिताएगा ट्रॉफी

World Cup 2023: टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले जीतकर विश्व कप 2023 (World Cup  2023) के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. जहां उनका सामना 19 नवंबर को 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस मुकाबले में कई भारतीय खिलाड़ियों पर दुनिया की निगाहें होगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा से लेकर अय्यर, शमी सभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

मगर इस मैच से पहले कयास लगाए जाने शुरु हो गए कि कौन सा खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बन सकता है. क्योंकि सभी प्लेयर अपना बेस्ट दें रहे हैं. मगर भारतीय टीम एक छुपा रुस्तम है जो इन खिलाड़ियों को पछाड़ फाइनल में मैन ऑफ द मैच जीत सकता है.आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कौन है वह धुरंधर?

World Cup 2023: फाइनल में ये प्लेयर जीतेगा मैन ऑफ द मैच!

publive-image

विश्व कप 2023 (World Cup  2023) का फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम भारत के मौजूदा PM के नाम पर रखा गया है. यहीं उनका मूल निवास भी है. पीएम मोदी खुद इस एतिहासिक मैच को देखने आ रहे हैं.

भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में है. कप्तान और सलामी बल्लेबाज आक्रामक बैटिंग करते हुए टीम को एक प्लेटफॉर्म सेट करके देते हैं. वह शुरुआत में चौके-छक्कों की झड़ी लगाकर विपक्षी टीम के गेंदबाजों के हौसल पस्त कर देते हैं.

मीडिल ऑर्डर में विराट कोहली जमकर इम्तिहान लेते हैं और बची कुची कसर गेंदबाजी में मोहम्मद शमी पूरी कर देते है. लेकिन इनके अलावा एक खिलाड़ी और है जो फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते MOM अवार्ड जीत सकता है. उस प्लेयर का नाम शुभमन गिल है. जिन्होंने अहमदाबाद की पिच पर काफी रन बनाए हैं.

अहमदाबाद में गिल का रिकॉर्ड है शानदार

Shubman Gill Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) अहमदाबाद (Ahmedabad) क्रिकेट स्टेडियम के कौने- कौने से अच्छी तरह वाकिफ है. क्योंकि आईपीएल में गुजरात के लिए खेलते हैं जो कि यह स्टेडियम उनका होम ग्राउंड कहलाता है. इस मैदान पर गिल के बल्ले से जमकर रन बरसते हैं. उनका बल्ला यहां आग उगलता है.

बता दें कि गिल ने अहमदाबाद में अभी तक 12 आईपीएल मैचों की 12 पारियों में कुल 669 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत लगभग 67 का रहा है इस दौरान उनके बल्ले से 2 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी देखने को मिली. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 (World Cup  2023) के फाइनल मुकाबले में बड़ी पारी खेल मैन ऑफ द मैच जीत सकते हैं.

यह भी पढ़े“पैसे देकर आउट करता है”, हसीन जहां ने एक बार फिर मोहम्मद शमी के खिलाफ उगला जहर, सरेआम लगाया फिक्सिंग का आरोप

shubman gill World Cup 2023 IND vs AUS 2023