24 साल के इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, T20 वर्ल्ड कप से पहले बनेगा भारत का कप्तान
Published - 01 Jan 2024, 10:18 AM

Table of Contents
टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन इस बार यूएसए और वेस्टइंडीज़ संयुक्त रूप से कर रहे हैं. मेगा इवेंट का आयोजन जून 2024 में होने की उम्मीद है. कुल 20 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी. वहीं विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला गंवाने के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब विश्व कप 2024 पर टिकी होंगी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है की आगामी वर्ल्ड कप में टीम की कमान कौन संभालेगा ?. इस सवाल का जवाब हम आपको इस लेख के ज़रिए बताने वाले हैं.
T20 World Cup 2024 से पहले ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
टीम इंडिया इन दनों बदलाव के दौर से गुज़र रही है. टीम में इन दिनों कई बड़े बदलाव देखनो को मिल रहे हैं. बीसीसीआई ज्यादातर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता रही है. ऐसे में आने वाले विश्व कप में बोर्ड युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त कर सकती है. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि विश्व कप 2024 में भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियो को नज़रअंदाज़ कर दिया जाएगा और उनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी जाएगी. इस लिहाज़ से शुभमन इस रेस में काफी आगे दिखाई देते हैं.
गुजरात टाइटंस भी सौंप चुकी है ज़िम्मा
आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए हैं. ऐसे में गुजरात अब बिना पंड्या के खेलेगी. हालांकि आगामी सीज़न से पहले गुजरात ने अपना कप्तान शुभमन गिल को बनाया है. अगर शुभमन आने वाले आईपीएल 2024 में अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी मिल सकती है. गिल लंबे रेस के घोड़े हैं और वे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखा सकते हैं. इस लिहाज़ से भी उन्हें विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)का कप्तान बनाया जा सकता है.
ऐसा रहा है इंटरनेशल करियर
24 साल के गिल ने भारत के लिए साल 2019 में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 19 टेस्ट मैच में 31.06 की औसत के साथ 994 रन बनाए हैं. इसके अलावा 44 वनडे मुकाबले में उनके नाम 2271 रन हैं. वहीं 13 टी-20 मैच में सलामी बल्लेबाज़ ने 312 रनों को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: साल 2023 का सबसे बदनसीब खिलाड़ी साबित हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, रोहित-द्रविड़ की साजिश ने कर दिया बर्बाद
यह भी पढ़ें: केपटाउन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, जडेजा की वापसी