वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुए शुभमन गिल, ये तूफानी ओपनर करेगा रिप्लेस

Published - 22 Jun 2023, 05:56 AM

Shubman Gill can be rested in T20 series against west indies Ruturaj Gaikwad to be part of Team Indi...

Shubman Gill: मौजूदा दौर में अगर किसी बल्लेबाज ने अपनी फॉर्म दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया है तो वो हैं शुभमन गिल. भारतीय क्रिकेट टीम के 23 साल के इस युवा बल्लेबाज ने पिछले 6 महीने के दौरान टेस्ट, वनडे, टी 20 और फिर आईपीएल में जिस तरह का फॉर्म का दिखाया है।

उसके बाद उन्हें न सिर्फ भारतीय क्रिकेट का बल्कि क्रिकेट की दुनिया का अगला सुपरस्टार माना जाने लगा है. भारत और अगला दौरा वेस्टइंडीज का करना है. इस दौरे से संबंधित एक खबर वायरल हो रही है जो शुभमन गिल (Shubman Gill) के बारे में है. आईए जानते हैं क्या पूरा मामला.

इस सीरीज में शुभमन गिल को मौका नहीं

Shubman Gill

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में तो शुभमन गिल को टीम में शामिल करेगी लेकिन टी 20 सीरीज में उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा. शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले कुछ महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए बीसीसीआई गिल को टी 20 सीरीज में आराम देगी ताकि वे अगली बड़ी सीरीज के लिए तैयार रह सकें.

शुभमन गिल का प्रदर्शन

Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछले 6 महीने में क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. पिछले 6 महीने के दौरान उन्होंने शतकों की झड़ी लगा दी है. टेस्ट में शतक, वनडे में दोहरा शतक, टी 20 में शतक IPL 2023 में 3 शतक. ये आंकड़े बताते हैं कि ये बल्लेबाज कितने बेहतरीन फॉर्म में है. टीम इंडिया एशिया कप और विश्व कप में भी इस खिलाड़ी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

Ruturaj Gaikwad

शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी 20 सीरीज में आराम देकर बीसीसीआई एक और खतरनाक बल्लेबाज को मौका देने जा रही है. इस बल्लेबाज को भी भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रुप में देखा जाता है. ये बल्लेबाज है ऋतुराज गायकवाड़. पिछले कई सीजन से IPL में रनों का अंबार लगाने वाला ये खिलाड़ी भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने को प्रयासरत है. उम्मीद है वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज उनके लिए अहम होगी. बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम की तरफ से 1 वनडे और 9 टी 20 खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- “घमंड से दूर…”, विराट कोहली अब कभी मैदान पर नहीं दिखाएंगे गुस्सा, सोशल मीडिया पर खुद किया ऐलान

Tagged:

IND vs WI shubman gill
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.