New Update
Rohit Sharma: टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से हार गई. 27 साल में यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
वह तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्हें वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इस खराब रिकॉर्ड को दर्ज कराने में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का बड़ा सबसे खराब प्रदर्शन माना जा रहा है. कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं.
Rohit Sharma के भरोसे को इस खिलाड़ी ने किया चकनाचूर
- आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का डिप्टी चुना गया था.
- पहले टी20 में भी उन्हें यही जिम्मेदारी दी गई थी. उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद उनसे बेहतर की उम्मीद थी.
- लेकिन उन्हें ये जिम्मेदारी देना चयनकर्ताओं का थोड़ा जल्दबाजी भरा फैसला लगा .
- क्योंकि वनडे सीरीज और टी20 दोनों में गिल का प्रदर्शन खराब रहा था.
- वनडे सीरीज में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. क्योंकि वनडे में उनका रिकॉर्ड अच्छा है.
- लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन खराब रहा. उन्होंने यहा 19.00 की औसत से बल्लेबाजी की.
शुभमन गिल ने खराब प्रदर्शन किया
- मालूम हो कि शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 पारियों में 19.00 की औसत और 61.29 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए.
- आंकड़ों से समझा जा सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम को हराने में गिल ने बड़ी भूमिका निभाई.
- इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपना जल्दबाजी होगी. बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद खिलाड़ियों के साथ अक्सर ऐसा होता है
2023 में अच्छा रहा गिल का प्रदर्शन
- शुभमन गिल ने अब तक 47 वनडे मैचों में 61.37 की औसत और 103.46 की स्ट्राइक रेट से 2328 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं.
- क्रिकेट विश्व कप 2023 में गिल का प्रदर्शन संतोषजनक रहा, यहां उन्होंने 9 मैचों में 44.25 की औसत और 106.94 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के खिलाफ पाकिस्तानी दिग्गज का बेतुका बयान, भारतीय फैंस का खौल उठेगा खून