12 पारी के बाद शतक ठोक शुभमन गिल ने तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड, सचिन-विराट को भी इस मामले में छोड़ा पीछे

author-image
Nishant Kumar
New Update
12 पारी के बाद शतक ठोक शुभमन गिल ने तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड, सचिन-विराट को भी इस मामले में छोड़ा पीछे

Shubman Gill: पिछली 13 टेस्ट पारियों में शुभमन गिल कभी भी 50 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंचे थे. लेकिन उन्होंने इस लंबे इंतजार को खत्म कर दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपना शतक पूरा किया. गिल ने 147 गेंदों पर 104 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले 11 चौके और 2 छक्के निकले. यह उनका तीसरा टेस्ट शतक है.इससे पहले युवा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट शतक लगाया था. इंग्लैंड के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ते ही गिल ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Shubman Gill ने 7 साल का इंतजार किया खत्म

publive-image

शुभमन गिल (Shubman Gill)काफी समय से टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. तीसरे नंबर पर खेलते हुए गिल का यह पहला टेस्ट शतक है. वहीं, 2017 के बाद यह पहला मौका है, जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय धरती पर शतक लगाया है. इससे पहले नवंबर 2017 में चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए भारतीय धरती पर शतक लगाया था.

सचिन और विराट के रिकॉर्ड की बराबरी

publive-image Shubman Gill

इसके अलावा शुभमन गिल (Shubman Gill)ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में एंट्री ले ली है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 10वां शतक था. गिल 24 साल से कम उम्र में 10 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सचिन और कोहली ऐसा कर चुके हैं.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए गिल का यह पहला शतक

मालूम हो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से ही शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था. उसके बाद से वह लगातार असफल हो रहे हैं. लगातार 13 पारियों में उनके रन नहीं बने. लेकिन उन्होंने इस नंबर का सूखा खत्म कर दिया है. उन्होंने पहली बार शतक लगाया है. इससे पहले दोनों शतक ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर लगाए थे.

गिल ने अब तक बनाए सबसे ज्यादा रन

इसके अलावा शुभमन गिल(Shubman Gill) ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कुल 138 रन बनाए. यह उनका एक मैच में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी है. इससे पहले गिल ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चित्तोग्राम टेस्ट में कुल 130 रन बनाए थे.

ये भी पढ़े: लंबे समय बाद अजिंक्य रहाणे पर मेहरबान हुए चयनकर्ता, आखिरी 3 टेस्ट में दिया मौका, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Virat Kohli sachin tendulkar team india india vs england shubman gill