अर्शदीप के खिलाफ शुभमन ने जड़ी दनदनाती कवर ड्राइव, 3 खिलाड़ियों को चीरकर गेंद पहुंची बाउंड्री पार, शिखर का लटक गया मुंह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shubman Gill ने जड़ी दनदनाती कवर ड्राइव, 3 खिलाड़ियों को चीरकर गेंद पहुंची बाउंड्री पार, शिखर का लटक गया मुंह

Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 19वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच मोहाली में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए गुजरात टाइटंस की और से युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और रिद्धिमान साहा आए.

गिल की बल्लेबाजी देखकर तो ऐसा लग रहा था कि वह ड्रेसिंग रूप से ही सेंट होकर आए. उन्होंने तेज गेंदबाज हर्शदीप पर हमला बोलते हुए एक शानदार कवर ड्राइव (Cover Drive) लगाई. जिसपर कप्तान शिखर धवन काफी निराश नजर आए.

Shubman Gill ने अर्शदीप के खिलाफ लगाई शानदार कवर ड्राइव 

publive-image

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरूआत मिली है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और रिद्धिमान साहा ने पॉवर प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी. दोनों खिलाड़ियों पहले ओवर से अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए.

वहीं कप्तान शिखर धवन ने पहले ओवर में दांए हाथ के तेज गेंदबाद हर्षदीप सिंह को गेंद थमाई. पहली गेंद पर साहा ने सिंगल ले लिया. वहीं दूसरी गेंदबर गिल ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर एक पैर बढ़ाकर फ्रंट फुट पर शानदार कवर ड्राइव (Cover Drive) खेला.

लेकिन गेंद सर्कल में तीन खिलाड़ियों भेद्दते हुए सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई. उनके इस शॉट्स की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. क्योंकि ऐसे आते ही पहले गेंद पर इस तरह के शॉट्स खेलने आसान नहीं होते हैं.

गुजरात की टीम को लगा पहला झटका

IPL 2022: I Like To Open The Innings In T20s: Wriddhiman Saha

मोहाली में 153 रनों का लक्ष्य कर रही गुजरात की टीम को रिद्धिमान साहा के रूप में पहला झटका लग चुका है, साहा ने इस मुकाबले में 19 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके भी देखने को मिले. खबर लिखे जाने तक गुजरात की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 8 ओवरों में 67 रन बना लिए है. हालांकि गिल और साई सुर्दशन क्रीज पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़े: VIDEO: कप्तानी के घमंड में हार्दिक ने पार की बेशर्मी की हद, स्लो ओवर रेट होने पर अपने से सीनियर खिलाड़ी को दी गंदी-गालियां

shubman gill IPL 2023 PBKS vs GT 2023