"हमने वापसी की थी लेकिन...", लखनऊ के खिलाफ कैसे फिसली गुजरात की गाड़ी, शुभमन गिल ने इसे ठहराया जिम्मेदार

Published - 22 May 2025, 11:47 PM | Updated - 23 May 2025, 12:01 AM

Shubman Gill 25

Shubman Gill: वीरवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 64वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऋषभ पंत एंड कंपनी ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 236 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में मेजबान टीम निर्धारित लक्ष्य हासिल करने में नाकामयाब रही। टीम की इस हार से कप्तान शुभमं गिल (Shubman Gill) काफी निराश हुए और गेंदबाजों के सिर इसका ठीकरा फोड़ते नजर आए।

गुजरात की हार से Shubman Gill हुए निराश

Shubman Gill 24

लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों गुजरात टाइटंस को मिली हार से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी निराश नजर आए। मैच गंवाने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा कि अगर टीम ने गेंदबाजी में ज्यादा रन नहीं दिए होते तो शायद वे मैच जीत सकते थे। कप्तान ने दावा किया कि,

"हमने 15-20 रन अतिरिक्त खर्च कर दिए। अगर हमने उन्हें 210-220 पर रोक लिया होता तो बेहतर होता, यह बहुत बड़ा अंतर था। 210 और 230 के बीच बहुत बड़ा अंतर है। हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन विकेट नहीं ले सके। पावरप्ले के बाद उन्होंने 14 ओवरों में लगभग 180 रन बनाए जो बहुत ज्यादा थे। (क्या पहले गेंदबाजी सिर्फ प्लेऑफ से पहले चीजों को परखने के लिए की गई थी?) ईमानदारी से कहूं तो नहीं।"

Shubman Gill ने इन खिलाड़ियों की तारीफ़ों के बांधे पुल

शुभमन गिल ने शेफर्न रदरफोर्ड और शाहरुख खान की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि,

"(सकारात्मक पहलुओं पर) हम 17वें ओवर तक खेल में बने हुए थे। 240 के लक्ष्य का पीछा करना कभी भी आसान नहीं था। रदरफोर्ड और शाहरुख की बल्लेबाजी एक बड़ा प्लस पॉइंट थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की। (आने वाले मुकाबलों को लेकर) अगले मैच से पहले लय हासिल करना महत्वपूर्ण होगा। प्लेऑफ़ में जाने से पहले जीत की राह पर वापस जाना चाहेंगे।"

ऐसा रहा मैच हाल

GT vs LSG मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने गेंदबाजी का चयन किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने पहली पारी में खूब धमाल मचाया। सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 182.81 के स्ट्राइक रेट से 64 गेंदों में दस चौकों और आठ छक्कों की मदद से 117 रन बनाए। वहीं, निकोलस पूरन के बल्ले से 27 गेंदों में 56 रन निकले।

कप्तान ऋषभ पंत छह गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद वापिस लौटे। एडन मार्करम ने 36 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस 202 रन ही बना पाई, जिसके चलते उसे 33 रनों से हार झेलनी पड़ी। शाहरुख खान की 57 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। शुभमन गिल ने 35 रन, जोस बटलर ने 33 रन, शेफर्न रदरफोर्ड ने 38 रन और साई सुदर्शन ने 21 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: RCB vs SRH मैच किस टीम का हो सकता है पलड़ा भारी?

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ़ के लिए पंजाब किंग्स में हुई इन 4 खिलाड़ियों की एंट्री

Tagged:

shubman gill IPL 2025 GT vs LSG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.