ब्रेकिंग: Shubman Gill को मिली रोहित शर्मा की गद्दी, बनाए गए टीम इंडिया ने नए टेस्ट कप्तान
Published - 24 May 2025, 01:53 PM | Updated - 24 May 2025, 02:09 PM

Table of Contents
Shubman Gill: रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल यह था कि उनकी जगह कौन भरेगा। अब इसका जवाब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुभमन गिल के रूप में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को दिया है।
उम्मीद थी कि रोहित के संन्यास के बाद बुमराह को यह जगह मिलेगी। क्योंकि तेज गेंदबाज उपकप्तान थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कप्तानी की थी। लेकिन बीसीसीआई ने उनकी जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को ये जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।
Shubman Gill को मिली टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी

भारत को अगले महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill)के हाथों में रहने वाली है। उनको मुंबई में बीसीसीआई दफ्तर के बाहर यह जिम्मेदारी दी है। बताते चले की यह गिल का बतौर कप्तान पहला कार्यकाल है। गिल के अलावा ऋषभ पंत को उपकप्तानी दी गई है।
आपको बता दें कि गिल और पंत को मिली नेतृत्व की जिम्मेदारी से साफ है कि बीसीसीआई इन दोनों को लंबे समय के कप्तान के तौर पर देख रही है। जसप्रीत बुमराह की बात करें तो फिटनेस के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं मिली है। फिटनेस के कारण ही वह कप्तानी की दौड़ में पिछड़ गए हैं।
मालूम हो कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह तीन महीने से ज्यादा समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे। फिर वह चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल के शुरुआती मैच भी नहीं खेले। इसी वजह को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने गिल को जिम्मेदारी सौंपी है।
Shubman Gill-led #TeamIndia are READY for an action-packed Test series 💪
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
A look at the squad for India Men’s Tour of England 🙌#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/y2cnQoWIpq
शुभमन गिल का कप्तानी करियर
शुभमन गिल(Shubman Gill) की कप्तानी की बात करें तो उन्होंने टी20 में भारत की कमान संभाली है। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले साल कप्तानी के रोल में थे। तब भारत ने सीरीज 4-1 से जीती थी। वनडे में वह उपकप्तान की भूमिका में हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने मौजूदा सीजन में 13 में से 9 मैच जीतकर गुजरात को 18 अंक दिलाए हैं। इस सीजन में उनकी कप्तानी से हर कोई प्रभावित है।
कैसा रहा शुभमन गिल का टेस्ट करियर
शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात करें तो उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 35.06 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का सर्वोच्च स्कोर 128 रन है। गिल ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक एक भी दोहरा शतक नहीं लगाया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
ये भी पढिए : ENG vs ZIM: इंग्लैंड के गेंदबाजों पर भारी पड़ा जिम्बाब्वे का बल्लेबाज
Tagged:
Ind vs Eng team india shubman gill Ajit Agarkar jaspreet bumrah indian cricket team india tour of england Shubman Gill New Test Captain