किन 2 खिलाड़ियों को देखकर शुभमन गिल बने क्रिकेटर, खुद नाम का किया खुलासा
Published - 12 Sep 2025, 12:46 PM | Updated - 12 Sep 2025, 12:54 PM

Table of Contents
Shubman Gill : भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं। गिल को आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और उन्होंने उप-कप्तान के रूप में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तान नियुक्त किया गया। हाल ही में ऐप्पल म्यूज़िक पर एक पॉडकास्ट में, गिल ने होने क्रिकेटर बनने का राज़ का खुलासा किया और बताया कि किन दो खिलाड़ियों को देखकर बने क्रिकेटर।
इन दो क्रिकेटर को अपना आदर्श मानते हैं Shubman Gill
हाल ही में ऐप्पल म्यूज़िक में हुए एक पॉडकास्ट के दौरान गिल (Shubman Gill) ने सचिन तेंदुलकर और कोहली के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने इन दोनों को अपने दो क्रिकेट आदर्श बताया। इन दोनों खिलाड़ियों को अपना आदर्श बताते हुए गिल ने कहा,
"मेरे दो आदर्श रहे हैं। पहले सचिन तेंदुलकर थे। वह मेरे पिताजी के पसंदीदा थे और मैं वास्तव में उन्हीं की वजह से क्रिकेट में आया। उन्होंने 2013 में संन्यास लिया और 2011-2013 के आसपास मैंने क्रिकेट को ठीक से समझना शुरू किया, न केवल कौशल, बल्कि खेल के मानसिक और सामरिक पहलू को भी।"
"यही वह समय था जब मैंने विराट कोहली को करीब से देखना शुरू किया। मुझे उनके काम करने के तरीके, खेल के प्रति उनके जुनून और उनकी भूख को देखना बहुत अच्छा लगता था। आप सभी कौशल और तकनीक सीख सकते हैं, लेकिन भूख एक ऐसी चीज है जो या तो आपके पास होती है या नहीं। विराट में यह भरपूर थी, और इसने मुझे वास्तव में प्रेरित किया"।
इंग्लैंड दौरे पर Shubman Gill का शानदार प्रदर्शन
गिल (Shubman Gill) ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपने पदार्पण पर ही अपनी छाप छोड़ी जब भारत ने इंग्लैंड को 2-2 से ड्रॉ पर रोका। पहले टेस्ट में, उन्होंने एशिया के बाहर अपना पहला शतक लगाया, और वह विजय हजारे, सुनील गावस्कर और कोहली के बाद टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में शतक बनाने वाले केवल चौथे भारतीय बन गए।
लीड्स में दूसरे टेस्ट में, उन्होंने दो शतक लगाए और एशिया के बाहर ऐसा करने वाले पहले भारतीय और इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक बनाने वाले पहले कप्तान भी बने। चौथे टेस्ट में, उन्होंने एक बार फिर शतक लगाया, जो श्रृंखला का उनका चौथा शतक भी था, जिसने उन्हें गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन के साथ एक ही टेस्ट श्रृंखला में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में बराबरी पर ला खड़ा किया।
Shubman Gill said - "Sachin Tendulkar and Virat Kohli are my cricketing idols and Inspirations". (Apple Music). pic.twitter.com/bRoom5j3Nv
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 11, 2025
एक नज़र गिल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर
गिल (Shubman Gill) ने साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना पदापर्ण किया था। 2023 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी 20I डेब्यू किया। उन्होंने जल्दी ही खुद को भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ के रूप में स्थापित कर लिया।
शुभमन गिल (Shubman Gill) के टेस्ट करियर की बात की जाये तो उन्होंने 37 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 69 पारियाँ खेली हैं। उन्होंने लगभग 41.36 के औसत से 2647 रन बनाये हैं जिसमे 9 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 269 हैं।
वही वनडे में गिल ने अबतक 55 मैच खेले हैं , जिसमे उन्होंने 59.04 के औसत से 2775 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में उनके नाम एक दोहरा शतक भी हैं।
टी20I में गिल ने 22 मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 30.42 के औसत और 139.27 के स्ट्राइक रेट से 598 रन बनाये हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में एक शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।
ये भी पढ़े : एशिया कप 2025 के बीच इस भारतीय ऑलराउंडर ने देश छोड़ने का किया फैसला, इंग्लैंड की टीम से खेलेगा अब क्रिकेट