दिलीप ट्रॉफी में उतरने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं Shubman Gill, बैटिंग प्रैक्टिस का VIDEO वायरल
दिलीप ट्रॉफी में उतरने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं Shubman Gill, बैटिंग प्रैक्टिस का VIDEO वायरल

Shubman Gill : 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024 खेली जाएगी। यह घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट कर्नाटक में खेला जाएगा। इस बार दलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। इसी कड़ी में भारत की ए टीम की अगुवाई कर रहे शुभमन गिल मैदान पर पसीना बहाते नजर आए हैं। वे नेट्स में जमकर बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए हैं। नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Shubman Gill ने की बैटिंग प्रैक्टिस

  • बता दें कि हाल ही में शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आया है, जिसमें वे नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
  • इस दौरान गिल को तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों की प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है। मालूम हो कि गिल पिछले काफी समय से बैटिंग में फ्लॉप चल रहे हैं।
  • श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में बल्ले से उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। उन्होंने वनडे सीरीज में तीन मैचों में 52 रन बनाए थे। फिर उन्होंने टी20 में 73 रन बनाए।

यहां देखें वीडियो

गिल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे

  • इस सब की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
  • उन्होंने सिर्फ आखिरी मैच में रन बनाए थे। ऐसे में उनके लिए दलीप ट्रॉफी 2024 में अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करना बड़ी चुनौती होने वाली है ,
  • इसलिए क्योंकि भारत को अगले कुछ महीनों तक लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की अहम टेस्ट सीरीज भी शामिल है।

शुभमन गिल को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

  • टीम इंडिया को अगले कुछ महीनों में करीब 10 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसके नतीजों का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन की पॉइंट टेबल पर पड़ेगा।
  • ऐसे में भारत इन सभी मैचों में जीत हासिल करना चाहेगा। इसके लिए सभी खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है।
  • यही वजह है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को आने वाले सभी टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
  • अगर उनके अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर पर नजर डालें तो गिल ने अब तक खेले 25 टेस्ट मैचों में 35.37 की औसत से 1429 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 128 रहा है। गिल ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 4 शतक लगाए हैं।

 

ये भी पढ़ें :दिलीप ट्रॉफी में इन 3 खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका, अब साबित हुए फ्लॉप तो हमेशा के लिए कटेगा पत्ता