'सॉरी यार...." शुभमन गिल ने बीच मैदान यशस्वी जायसवाल से मांगी माफी, VIDEO हुआ लीक, जानिए वजह
Published - 21 Jun 2025, 11:53 AM | Updated - 21 Jun 2025, 12:15 PM

Table of Contents
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच (IND vs ENG) की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। शुक्रवार को खेले गए पहले दिन के खेल में इन दोनों खिलाड़ियों ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।
इस दौरान दोनों ही बल्लेबाज अपना-अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। वही, दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने साथी बल्लेबाज से सॉरी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है मामला….
Shubman Gill ने यशस्वी जायसवाल को कहा ‘SORRY’
20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड बनाम भारत पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल हुआ, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। इसके चलते दिन खत्म हो जाने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से माफी मांगते सुनाई दिए।
दरअसल, हुआ ये कि यशस्वी जायसवाल शुभमन गिल को सिंगल लेने के लिए कहते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि गेंद काफी पास में गई है इसलिए में वह नहीं भागते। इससे युवा सलामी बल्लेबाज काफी निराश हो जाते हैं। ऐसे में भारतीय कप्तान उन्हें सॉरी कहते हैं।
“भाग मत जाइयो”: Shubman Gill
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यशस्वी जायसवाल कहते सुनाई देते हैं कि, “हां-हां बोलते रहना बस, मेरी आदत है आगे जाने की.” इसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) जवाब देते हैं कि “भाग मत जाइयो बस.” ऐसे में 23 वर्षीय बल्लेबाज कहते हैं कि “मेरे को जोर से No बोल दो, चलेगा. मेरी आदत है लेकिन.” फिर यशस्वी जायसवाल शुभमन गिल को रन के बुलाते हैं। लेकिन वह नहीं दौड़ते। इसके बाद कप्तान उन्हें कहते हैं कि “थोड़े आगे था ये, सॉरी।” वहीं, अब इस ममले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ऐसा रहा पहले दिन का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेल शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 159 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए। इस दौरान उनकी कप्तान शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी भी हुई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 164 गेंदों में 129 रन बनाए।
तीसरे सेशन में यशस्वी जायसवाल के आउट हो जाने के बाद ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के साथ मिलकर रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। दिन खत्म होने तक दोनों खिलाड़ी 138 रन की साझेदारी कर नाबाद क्रीज़ पर मौजूद हैं। केएल राहुल ने 42 रनों का योगदान दिया। जबकि साई सुदर्शन खाता तक नहीं खोल पाए। पहले दिन का विस्तृत स्कोरकार्ड आप CRICKET ADDICTOR हिन्दी पर देख सकते हैं।
यहां देखिए वीडियो:
When #YashasviJaiswal says “Run!” and #ShubmanGill is still deciding if it’s a good idea! 😂
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 20, 2025
Watch now 👉 https://t.co/PXeXAKeYoj #ENGvIND | 1st Test | LIVE NOW on JioHotstar pic.twitter.com/UJDlpPlpkH
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर