"इनको सिर्फ IPL खिलवाओ, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, आ गई मीम्स की बाढ़

Published - 06 Aug 2023, 03:49 PM

"इनको सिर्फ IPL खिलवाओ", Shubman Gill और सूर्यकुमार यादव के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, आ गई मीम्स की बाढ़

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीजा का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जो कि उनकी टीम के हक में साबित होता हुआ नहीं दिखाई दिया.

क्योंकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) खराब बल्लेबाजी करते हुए सस्ते में आउट हो गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा भड़क गया और दोनों खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया.

WI vs IND: Shubman Gill और सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शॉ

Shubaman Gill and Suryakumar Yadav

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेला गया. जिसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पूरी तरह से निराश किया. पारी की शुरुआत करने आए गिल 9 गेंदों में 7 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए, जबकि विराट कोहली के स्थान पर बल्लेबाजी करने आए सूर्या 3 गेंदों में 1 रन बनाकर रन आउट हो गए.

दोनों खिलाड़ी टीम के 18 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. सूर्या-गिल का फ्लॉप शॉ देखने के बाद भारतीय फैंस बुरी तरह से भड़क गए. एक यूजर ने गिल का ट्रोल करते हुए लिखा, ''अरे तुम मेरी हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ भी स्कोर नहीं कर पा रही हो...ओ भी क्या करोगे तू विश्व टूर्नामेंट में..?? वहीं दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए ट्वीट किया,' ''अहमदाबाद पिच पर ही खेल सकता है ये'' वहीं तीसरे यूजरन ने सूर्या पर भड़ास निकालते हुए लिखा, ''मेरे शब्दकोष में गलियां कम हो गई हैं कृपया कुछ शब्द इस चादरमोद के लिए दें''. फैंस टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन के बाद काफी गुस्से में हैं.

WI vs IND: सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

https://twitter.com/EuphoricEagle19/status/1688199246032568320

https://twitter.com/103of49Wankhede/status/1688205888442798080

https://twitter.com/hamxashahbax21/status/1688202610149564416

यह भी पढ़े:“ये किसकी सिफारिश से खेल रहा है”, दूसरे T20 में ईशान किशन को देख भड़के फैंस, इस खिलाड़ी से रिप्लेस करने की उठी मांग

Tagged:

shubman gill Suryakumar Yadav WI vs IND 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर