IND vs AFG मुकाबले से पहले भारत को तगड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव के बाद अब ये बल्लेबाज हुआ चोटिल, टीम से किया गया बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs AFG मुकाबले से पहले भारत को तगड़ा झटका, Suryakumar Yadav के बाद अब ये बल्लेबाज हुआ चोटिल, टीम से किया गया बाहर

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को बारबाडोस में खेलने के लिए उतरेगी. हालांकि टीम इंडिया की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है. 18 जून को अभ्यास सत्र के दौरान टीम के सबसे अहम खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को चोट लग गई थी. हालांकि अब अफगानिस्तान मुकाबले से पहले भारत के एक और अहम खिलाड़ी को चोट लग गई है. भारत के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है.

Suryakumar Yadav को लगी थी चोट

  • दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले सूर्या नेट पर अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान उनके हाथों में चोट लग गई थी. सूर्या को नेट से बाहर आकर कुछ देर के लिए अभ्यास छोड़ना पड़ा.
  • हालांकि उन्हें तुरंत ही फीजियो से ट्रिटमेंट मिल गई थी. कोच राहुल द्रविड़ भी इस दौरान चिंतित दिखे थे. अफगान के खिलाफ मुकाबले में सूर्या का प्लेइंग इलेवन में खेलना काफी अहम है.
  • हालांकि थोड़ी देर बाद उन्हें फिर से प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. लेकिन अभी भी उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर संशय बना हुआ है.

अब एक और खिलाड़ी चोटिल

  • सूर्या के बाद अब भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल की उंगली में चोट है.
  • हालांकि गिल भारतीय टीम के अंतिम 15 का हिस्सा नहीं है. उन्हें रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था. लेकिन विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है.
  • इस सीरीज़ में गिल को मौका मिलने की पूरी संभवना है. ऐसे में सीरीज़ से पहले गिल को इंजरी का शिकार होना भारतीय टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

मुकाबला काफी अहम

  • सुपर 8 में भारतीय टीम 3 मुकाबले खेलेगी. तीनों ही मुकाबला भारत के लिए काफी अहम है. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला भारतीय टीम हर हाल में जीत कर अपने अभियान को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी.
  • लेकिन अफगान के खिलाफ मुकाबले में भिड़ना टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है. अफगान ने भी लीग चरण में न्यूज़ीलैंड सहित अन्य टीमों को बुरी तरीके से धोया है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का करियर बर्बाद करने में लगे हुए हैं रोहित शर्मा, बार-बार एक गलती दोहरा किंग कोहली के लिए खड़ी कर रहे हैं मुसीबत

IND vs AFG shubman gill Suryakumar Yadav T20 World Cup 2024