इन 2 खिलाड़ियों पर जबरदस्त मेहरबान हुए गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़ के राज में खा रहे थे ठोकरे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इन 2 खिलाड़ियों पर जबरदस्त मेहरबान हुए Gautam Gambhir, राहुल द्रविड़ के राज में खा रहे थे ठोकरे

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नए हेड कोच बनने पर कई प्लेयर्स की उम्मीद जगी होगी. क्योंकि, वह खुद युवा खिलाड़ियों को चांस देने की बात करते रहे हैं. बता दें कि शानदार प्रदर्शन करने पर नहीं चुना जाता तो एक क्रिकेटर के तौर पर काफी दर्द होता है.

गंभीर इस बात को बखूबी जानते होंगे. क्योंकि, वह खुद एक क्रिकेटर रहे हैं.  लेकिन, अपने कार्यकाल में वह इन सब  चीजों को समाप्त करना चाहेंगे. वहीं अब गंभीर के नेतृत्व में इन 2 खिलाड़ियों की किस्मत चमकती दिख रही है जो द्रविड़ के कार्यकाल में नाइंसाफी की भेंट चढ़ गए थे.

Gautam Gambhir के कार्यकाल में इस युवा की चमकी किस्मत

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया का ऐड कोच बनते ही कई बड़ा बदलाव किए हैं.
  • जो युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेलना डिजर्व करते हैं. उन्होंने श्रीलंका दौरे पर उन प्लेयर्स को स्क्वाड शामिल किया है.
  • इस लिस्ट में एक युवा खिलाड़ी रियान पराग का भी नाम शामिल है. बता दें कि रियान के वनडे और टी20 सीरीज में चुने जाने पर सवाल उठ रहे थे.
  • क्योंकि रियान ने जिम्बाब्वे दौरे पर 3 मैचों में सिर्फ 24 रन ही बनाए लेकिन, गंभीर ने उन सब बतों को दरकिनार करते हुए रियान को एक ओर चांस दिया.
  • वह लंबे समय से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे थे, एक सीरीज खराब रहने पर उन्हें बाहर नहीं किया गया.

शुभमन गिल को सीधे मिली उपकप्तानी

  • टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में साइड कर दिया गया.
  • जबकि रोहित शर्मा के साथ युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को लगातार मौके दिए गए. जिस पर द्रविड़ फैंस के निशाने पर आ गए.
  • लेकिन, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कमान संभालते ही गिल की किस्मत एक दम चमक गई.
  • उनकी टीम में वापसी ही नहीं बल्कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में उपकप्तान बना दिया गया.
  • खबर तो ये भी है कि अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी गिल ही उपकप्तान रहने वाले हैं.
  • उससे गंभीर की मंशा साफ जाहिर होती है कि विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद वह गिल को खुलकर मौके देंगे.

गिल-रियान साल 2026 में निभा सकते हैं बड़ा रोल

  • रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2024 में टी20 का खिताब अपने नाम कर लिया है.
  • अगला टी20 विश्वकप साल 2026 में भारत में खेला जाएगा. जिस पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अभी से पूरी नजर होगी.
  • वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद ऐसे प्लेयर्स की टोली तैयार कर सकते हैं.
  • जिनके कंधों पर टी20 विश्वकप 2026 का खिताब जीताने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. रिपोर्ट की माने तो शुभमन गिल ओपनर के तौर पर रोहित की कमी पूरी करेंगे.
  • भारत के लिए ओपनिंग करते हैं. धाकड़ शुरूआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं. जबकि नंबर-3 पर खेलने के लिए रियान पराग परफेक्ट है.
  • उन्होंने इस पोजिशन पर आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. उन्हें विराट कोहली की तरह मध्य क्रम में जिम्मेदारी लेना पसंद है.
  • ऐसे में रियान पराग टी20 विश्व कप 2026 में अहम किरदार अदा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: W,W,W,.., ऋषभ पंत की बहन के आगे थर-थर कांपे बांग्लादेश के बल्लेबाज, सिर्फ 14 रन देकर झटके इतने विकेट

Gautam Gambhir shubman gill Riyan Parag