भरी जवानी में टीम इंडिया पर बोझ बन बैठा है ये खिलाड़ी, हर बड़े मौके पर दे रहा है धोखा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
shubman gill always flop when team india needs his best performance

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनका नाम बहुत बड़ा है. उनके आंकड़े भी बहुत अच्छे हैं. रिकॉर्ड में दोहरे शतक और शतक दर्ज हैं लेकिन ये खिलाड़ी तब अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरुरत होती है. टीम इंडिया (Team India) के एक युवा खिलाड़ी की भी यही स्थिति है. जब भी बड़े मौके आते हैं ये खिलाड़ी निराश करता है. आईए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में...

Team India को हर बार करता है निराश

Shubman Gill Shubman Gill

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को विराट कोहली का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. उन्हें टीम इंडिया का प्रिंस भी कहा जाता है. साल 2023 में गिल ने तीनों ही फॉर्मेट में जमकर रन बनाए हैं. वनडे में दोहरा शतक, टी 20 और टेस्ट में उनके बल्ले से शतक निकले.  वे वनडे फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज भी बने. लेकिन 2023 में ही जब टीम इंडिया को शुभमन की सबसे ज्यादा जरुरत पड़ी तो उन्होंने निराश किया.

इन अहम मौकों पर हुआ फ्लॉप

Shubman Gill Shubman Gill

जून 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था. भारत को शुभमन गिल (Shubman Gill) से बड़ी उम्मीद थी, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शतक बनाकर WTC फाइनल खेलने पहुँचे थे लेकिन फाइनल में उन्होंने निराश किया. पहली पारी में उनके बल्ले से 13 और दूसरी पारी में 18 रन निकले.

इसके बाद विश्व कप 2023 के फाइनल में भी गिल से उम्मीद थी लेकिन वे सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया (Team India) ने कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इसलिए शुभमन गिल से साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है लेकिन पहले टेस्ट की पहली पारी में वे सिर्फ 2 रन बना सके.

अंतराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

shubman gill Shubman Gill

टीम इंडिया (Team India) के 24 साल के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने 19 टेस्ट में 2 शतक लगाते हुए 968, 44 वनडे में 6 शतक लगाते हुए 2271 और 13 टी 20 में 1 शतक लगाते हुए 312 रन बनाए हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) को बेशक कोहली का उत्तराधिकारी माना जा रहा है लेकिन वास्तव में ये खिताब वे तभी हासिल कर पाएंगे जब बड़े मैच में बड़ा प्रदर्शन कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- IPL में खेलने की इन 3 खिलाडि़यों को मिली कड़ी सजा, 2 साल के लिए बोर्ड ने कर दिया बैन 

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप हरवाने वाले खिलाड़ी पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, दक्षिण अफ्रीका में दी कड़ी सजा 

team india shubman gill sa vs ind