ICU में भर्ती हुए शुभमन गिल अब नहीं खेल पाएंगे दूसरा टेस्ट मैच, उनके रिप्लेसमेंट का नाम आया सामने

Published - 16 Nov 2025, 11:09 AM | Updated - 16 Nov 2025, 11:11 AM

Shubman Gill

Shubman Gill: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल अचानक से चोटिल हो गए थे। शनिवार को मैच के दूसरे दिन अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाने के बाद कप्तान गिल (Shubman Gill) को अचानक से गर्दन में दर्द महसूस हुआ और इसके बाद तुरंत फिजियो को मैदान पर बुलाया गया।

शुरुआत में स्थिति समान्य लग रही थी, लेकिन दिन का खेल समाप्त होने तक गिल को आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा। अब इसी बीच शुभमन के रिप्लेसमेंट का नाम भी सामने आ गया है जो दूसरे टेस्ट में खेलता नजर आने वाला है।

कैसे लगी Shubman Gill को चोट?

शनिवार को कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल ने हार्मर के ओवर की पांचवीं गेंद पर बैकवर्ड स्क्वेयर की ओर स्लॉग स्वीप मारा था। गिल ने बल्ला इतनी तेजी से घूमाया था कि उनकी गर्दन में अचानक से दर्द शुरू हो गया, और फिर फिजियो को मैदान पर बुलाना पड़ा।

हालांकि, कुछ समय तक जांच करने के बाद गिल (Shubman Gill) को मैदान के बाहर जाना पड़ा। रिपोर्ट्स की माने तो शाम तक गिल की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा, जहां पर उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया है।

मोर्नी मोर्केल ने बताई असली वजह

डॉक्टर लगातार गिल के स्वास्थ में गहरी नजर बनाए हुए हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द स्वस्थ होकर दोबारा मैदान पर दमदार वापसी करेंगे। वहीं, गिल (Shubman Gill) की गर्दन मे ऐंठन पर सहायक कोच मोर्नी मोर्कल का कहना है कि शायद रात को सही से न सोने के कारण उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ा है।

हालांकि, उनके द्वारा भी केवल कयास ही लगाया गया है, क्योंकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि शॉट खेलने के बाद अनाचक गिल (Shubman Gill) को क्या हुआ था कि उनकी गर्दन में ऐंठन आ गई। मेडिकल टीम इसका पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है।

ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस

भारतीय कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में चोट को देखते हुए दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी बेहद मुश्किल लग रही है, क्योंकि गिल को अभी आईसीयू में रखा गया है और उनकी हालत में लगातार नजर बनाई जा रही है।

ऐसे में अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

दरअसल, गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं और उनका हालिया फॉर्म भी काफी जबरदस्त चल रहा है। इस स्थिति में गायकवाड़, शुभमन गिल (Shubman Gill) के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।

गंभीर के इस मास्टरस्ट्रोक ने पलट दिया पूरा मैच, टीम इंडिया की मुट्ठी में अब पहला टेस्ट, जडेजा की फिरकी में नांचे अफ़्रीकी

घरेलू क्रिकेट में लगा रहे हैं रनों का अंबार

दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेलते हुए अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में 117 रन की शानदार पारी खेली थी। गायकवाड़ की ये पारी उस समय आई थी, जब अन्य बल्लेबाज 40 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे।

जबकि रणजी ट्रॉफी 2025-26 के संस्करण में उन्होंने पहले केरल के खिलाफ 91 और नाबाद 55 रन की पारी खेली थी तो चंडीगढ़ के खिलाफ उनके बल्ले से 116 रन की शानदार शतकीय पारी देखने को मिली थी को दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 36 रन बनाए थे।

गायकवाड़ का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार है और यही कारण है कि गिल (Shubman Gill) के रिप्लेसमेंट के लिए वह मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। बता दें कि, दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापार स्टेडियम में 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

कोलकाता टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, अस्पताल पहुंचे कप्तान शुभमन गिल

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

कप्तान शुभमन गिल को अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाने के बाद गर्दन में दर्द महसूस हुआ।

चोट लगने के बाद शुभमन गिल को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।

शुभमन गिल की जगह दूसरे टेस्ट के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।