ICU में भर्ती हुए शुभमन गिल अफ्रीका ODI सीरीज से भी बाहर! इतने समय तक अब क्रिकेट खेलना हुआ मुश्किल
Published - 16 Nov 2025, 12:42 PM | Updated - 16 Nov 2025, 12:54 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। गिल को गर्दन में चोट आई है।
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। आखिर वह कितने समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
आईसीयू में भर्ती हुए Shubman Gill
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए। गिल जब बल्लेबाजी करने आए तो शॉर्ट खेलने के बाद उन्हें गर्दन में खिंचाव महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड आउट होना पड़ा। उसके बाद इस पूरे मुकाबले में अब तक शुभमन गिल बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। फिलहाल उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। शुभ्मन गिल दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने नहीं आएंगे।
अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत की वनडे टीम के भी कप्तान है। 30 नवंबर से भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में गिल के उस वनडे सीरीज से भी बाहर होने की संभावनाएं लग रही है। फिलहाल गिल की रिकवरी को लेकर बीसीसीआई की तरफ से भी बयान सामने आया है।
शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर बीसीसीआई की तरफ से यह कहा गया है कि उनको गर्दन में दर्द महसूस हो रहा था। उसके बाद मैदान पर उन्हें सर्वाइकल कॉलर पहनकर बैठे हुए देखा गया। फिलहाल डॉक्टर स्टाफ द्वारा उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
गुवाहाटी टेस्ट में भी खेलना हुआ मुश्किल
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है। उस टेस्ट मैच को शुरू होने में भी ज्यादा वक्त नहीं है, ऐसे में शुभमन गिल की उपलब्धता उस मुकाबले के लिए भी संशय में नजर आ रही है। गिल लंबे समय से लगातार बिना आराम किया खेल रहे हैं। इसी वजह से कहीं ना कहीं उन्हें यह दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
नवंबर में खेली गई बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बाद से गिल ने बिल्कुल भी आराम नहीं किया है। गिल भारत की टेस्ट और वनडे फॉर्मेट की टीम के कप्तान है इसी वजह से उनके लिए आराम करना भी मुश्किल हो गया है। फिलहाल गिल के पास अगले 6 दिन आराम करने का वक्त मिल गया है। क्योंकि वह इस टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।