VIDEO: शून्य पर OUT होते ही शुभमन गिल दे बैठे गंदी गाली, तो क्रुणाल पांड्या ने 'Flying Kiss' देकर भेजा पवेलियन

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO: शून्य पर OUT होते ही Shubman Gill ने दी गाली, तो क्रुणाल पांड्या ने 'Flying Kiss' देकर भेजा पवेलियन

GT vs LSG: आईपीएल 2023 के आज के मुकाबले में पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन गुजरात की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। बी साई सुदर्शन की जगह अभिनव मनोहर को मौका दिया गया है, जबकि अल्जारी जोसेफ की जगह नूर अहमद प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं। इस मैच से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

गाली देते कैमरे में कैद हुए शुभमन गिल

publive-image

दरअसल, गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस के ओपनर ओपनिंग के लिए क्रीज पर आए। गुजरात ने पहले ओवर में 4 रन बनाए। इसके बाद लखनऊ के कुणाल पंड्या जैसे ही दूसरा ओवर फेंकने आए गुजरात को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा।

गिल बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए। इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता है और वह कैमरे में गाली देते हुए कैद हो गए। नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शुभमन गिल आउट होने के बाद F**K OFF कहते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गेंदबाज क्रुणाल पंड्या इस दौरान उन्हें फ्लाइंग किस देकर पवेलियन की राह भेज देते हैं।

बता दें कि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने दूसरे ओवर में ही स्पिन गेंदबाजी की और क्रुणाल पंड्या ने अपनी दूसरी ही गेंद पर गिल को कैच आउट करा दिया. गिल ने अपनी दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा और क्रीज से बाहर आकर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शॉट खेला। लेकिन, रवि बिश्नोई ने आसान सा कैच लपका और उन्हें पवेलियन भेज दिया। इसके बाद गिल भड़क गए और चिल्लाने लगे।

यहां देखें वायरल वीडियो

नूर अहमद को आईपीएल में पदार्पण का मौका दिया गया

hardik rahul ipl lsg vs gt

इसके अलावा लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक गुजरात का स्कोर 4 ओवर में 20/1 है. मालूम हो कि इस मैच में अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज नूर अहमद को गुजरात से आईपीएल डेब्यू का मौका दिया गया है. हालांकि, उन्होंने पिछले मैच में एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में खेला और 1 विकेट भी लिया।

Krunal Pandya Video LSG vs GT IPL 2023