अंग्रेजी टीम के लिए डेब्यू करते ही शुभमन गिल ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, गेंदबाजों की जमकर उड़ाई धज्जियां, देखें VIDEO

Published - 07 Sep 2022, 02:22 PM

अंग्रेजी टीम के लिए डेब्यू करते ही शुभमन गिल ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, गेंदबाजों की जमकर उड़ाई धज्जि...

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से ज़िम्बाब्वे दौरे पर गदर मचाया था. साथ ही गिल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी ज़िम्बाब्वे में ही ठोका था.

शुभमन को उनकी कातिलाना बल्लेबाज़ी के लिए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ "प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था. वहीं उसके बाद अब टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी कॉउंटी क्रिकेट में भी अपने नाम का डंका बजा रहा है. अपने डेब्यू कॉउंटी मुकाबले में ही गिल (Shubman Gill) ने एक ज़बरदस्त अर्धशतक जड़ा है.

Shubman Gill ने काउंटी डेब्यू में जड़ा अर्धशतक

Shubman Gill 50 on County Cricket Debut

आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) कॉउंटी क्रिकेट में ग्लैमोर्गन क्लब का प्रतिनिधित्व करते हुए डेब्यू कर चुके हैं. जिसमें गिल का बल्ला जमकर गरज रहा है. दरअसल, इस समय ग्लैमोर्गन और वर्सेस्टरशर के बीच काउंटी क्रिकेट का मैच चल रहा है.

जिसमें शुभमन गिल ग्लैमोर्गन के लिए खेलते हुए शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. वहीं गिल ने अपने डेब्यू काउंटी मैच में ही एक गज़ब का अर्धशतक जड़ डाला है. गिल का बल्ला मानो जैसे रुकने का नाम ही ना ले रहे हो. उन्होंने वर्सेस्टरशर के गेंदबाज़ों के खिलाफ चौके-छक्कों की बारिश कर रखी है.

इस समय शुभमन गिल नाबाद 60 रन के स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला है. गिल ने मुश्किल परिस्थितियों में आकर टीम की पारी को ज़िम्मेदारी के साथ संभाला था.

कुछ ऐसा चल रहा है मैच का हाल

 Glamorgan vs Worcestershire, County Championship 2022

वर्सेस्टरशर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था. जिसके चलते उन्होंने 9 विकेट के नुकसान पर 452 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया. गेरेथ रोडरिक की 172 रनों की शानदार शतकीय पारी के चलते वर्सेस्टरशर इतना बड़ा टोटल बोर्ड पर लगा पाई है. वहीं एड पोलक और जो लीच ने भी क्रमश: 54 और 87 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली.

जिसके जवाब में शुभमन गिल की ग्लैमोर्गन क्लब का आगाज़ इतना खास नहीं रहा. टीम ने कप्तान डेविड लॉयड के रूप में अपना पहला विकेट महज़ 21 रन पर ही गंवा दिया था. जिसके बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मुश्किल इंग्लिश कंडीशंस में आकर टीम की पारी को संभाला और एक ज़बरदस्त अर्धशतक जड़ा. ग्लैमोर्गन ने अब तक 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए हैं. शुभमन 60 रन के स्कोर पर अब भी पिच पर मौजूद हैं.

Tagged:

indian cricket team shubman gill