IPL 2022: शुभमन गिल ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ शानदार पारी खेली. उन्होने 49 गेंदों में 64* रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके भी देखने को मिले. वह इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ वह गुजरात टाइटंस की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Shuban Gill के नाम जुड़ा ये खास रिकॉर्ड

Shubhman Gill Shubman Gill

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल के 15वें सीजन में अपनी दमदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. इस सीजन में उन पर धीमी बल्लेबाजी करने का कई बार आरोप लगा है. क्योंकि फैंस टी-20 जैसे टूर्नामेंट में चौके -छक्के लगते हुए देखना पसंद करते हैं. पर, हार्दिक पांड्या के लिए यह खिलाड़ी ट्रंप कार्ड साबित हो रहा है. शुभमन गिल ने लखनऊ के खिलाफ 49 गेंदों में 64* रन की नाबाद पारी खेलते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

शुभमन गिल (Shubman Gill) आईपीएल में 20 ओवर तक बैटिंग करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. शुभमन गिल ने आईपीएल के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ शुरू से अंत तक बैटिंग की और बिना आउट हुए नाबाद लौटे. इससे पहले यह रिकॉर्ड आईपीएल में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ साल 2009 में यह कारनामा किया था. वहीं 2022 में शुभमन गिल ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

गुजरात IPL 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली बनीं पहली टीम

Gujarat Titans Gujarat Titans

आईपीएल का 57वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स (GT vs LSG) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने जीत के लिए 145 रनों का छोटा लक्ष्य रखा. जिसके जबाव में लखनऊ की टीम 14 ओवरों में महज 82 रन बनाकर ढ़ेर हो गई. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 64* रन की नाबाद पारी. जिसके लिए उन्हें मैच ऑफ दी मैच से भी सम्मानित किया गया.

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 62 रन से हरा दिया. इसी के साथ गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं अंक तालिका में गुजरात के खाते में अब 18 अंक हो गए हैं. जबकि लखनऊ 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. केएल राहुल की टीम के पास अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है. वह एक मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन सकती है.

IPL 2022 shubman gill Gujrat Titans GT vs LSG 2022 Shubman Gill latest news