कप्तान गिल के लिए श्राप साबित हो रहे उनके 2 यार, इंग्लैंड दौरे के बाद कभी नहीं देंगे टीम इंडिया के लिए दोबारा मौका

Published - 27 Jul 2025, 09:01 AM

Karun Nair , Shubman Gill , Team India,  England tour , Manchester test

Shubman Gill : इंग्लैंड दौरा बतौर कप्तान शुभमन गिल के लिए एक बुरा सपने जैसा रहा है। उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैचों में से सिर्फ़ एक में जीत हासिल की है। मैनचेस्टर के खिलाफ चौथा मैच अभी जारी है। लेकिन इस मैच में भारत की जैसी हालत है, उसमें भी जीत नामुमकिन है। ऐसे में बतौर टेस्ट कप्तान उनके करियर की शुरुआत सीरीज हार के साथ हुई है।

अब इस ख़राब कप्तानी की शुरुआत के पीछे उनके अपने फ़ैसले भी हो सकते हैं। लेकिन 2 खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके ख़राब कप्तानी करियर की शुरुआत की मुख्य वजह रहा है। पूरी संभावना है कि गिल आने वाले समय में इन दोनों को शायद ही मौका दें। आखिर कौन हैं ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं।

Shubman Gill इन 2 खिलाड़ियों को कर सकते हैं बाहर

करुण नायर

करुण नायर (Karun Nair) को 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका दिया गया। उन्होंने आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम के लिए मैच खेला था। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तेंदुलकर-एंडरसन टेस्ट सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में खेलने का मौका मिला। उम्मीद थी कि वह इस मौके का फायदा जरूर उठाएंगे क्योंकि उन्होंने इतने लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था और वह सालों से मौके का इंतजार कर रहे थे।

ऐसे में उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड में रन बनाकर भारत के लिए दोबारा खेलने की अपनी भूख मिटाएंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ मिले मौकों का उन्होंने फायदा नहीं उठाया। उन्हें शुरुआती तीन मैचों में भारतीय टीम में जगह दी गई, लेकिन वह फ्लॉप रहे। इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) दो मैच हार गए।

करुण नायर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने तीन मैचों में 21 की औसत और 52 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 40 रन रहा। इसके अलावा, वह तीन मैचों में एक बार शून्य पर आउट भी हुए। इतने खराब आंकड़ों के बाद उन्हें भारतीय टीम के चौथे से बाहर कर दिया गया।

मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से उनकी जगह साई सुदर्शन को वापस लाया गया है। यही वजह है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में उनका टीम इंडिया में नज़र आना मुश्किल है। अगर घरेलू क्रिकेट में करुण के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिनकी 13 पारियों में उन्होंने 42 की औसत से कुल 505 रन बनाए हैं। उन्होंने एक तिहरा शतक भी लगाया है।

प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भी भारतीय टीम में मौका मिला था। प्रसिद्ध कृष्णा को पहले दो मैचों में जगह दी गई थी। इसकी वजह आईपीएल 2025 में उनका हालिया शानदार प्रदर्शन था। बता दें कि वह आईपीएल में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में खेलते थे। जहाँ उन्होंने गुजरात के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लिए थे और पर्पल कैप भी जीती थी।

यही वजह थी कि कृष्णा को इंग्लैंड सीरीज़ में मौका दिया गया था। लेकिन वह प्रबंधन द्वारा दिए गए इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। प्रसिद्ध कृष्णा के दो मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 62 घंटे गेंदबाजी की। उन्होंने 62 ओवरों में केवल 6 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने 331 रन भी दिए। हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने 5 की खराब इकॉनमी रेट से रन दिए।

भारतीय टेस्ट टीम के लिए अब तक उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज में शायद ही मौका दें। इतना ही नहीं, भविष्य में उन्हें टेस्ट के लिए टीम इंडिया में मौका मिलना भी मुश्किल लग रहा है। उनके प्रदर्शन की बात करें तो कृष्णा ने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं

ये भी पढिए : सूर्या (कप्तान), यशस्वी, अभिषेक, संजू, हार्दिक, रिंकू ... UAE में आयोजित एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

shubman gill team india karun nair cricket news England vs India England tour Manchester Test
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर