शुभमन गिल ने अंग्रेजी गेंदबाजों की उन्हीं के घर में ली रिमांड, 34 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर जड़ा तूफानी शतक

author-image
Mohit Kumar
New Update
Shubman Gill Maiden Century in County

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) साल 2022 में अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद अब 23 साल के बल्लेबाज ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया है। टी20 वर्ल्डकप 2022 में भले ही शुभमन को 15 सदस्यीय दल में जगह नहीं मिल पाई हो लेकिन वे इस दौरान हर मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। काउंटी क्रिकेट में ग्लेमोर्गन के लिए खेल रहे गिल ने ससेक्स के खिलाफ अपना पहला काउंटी शतक जड़ दिया है।

Shubman Gill ने काउंटी क्रिकेट में जड़ा पहला शतक

Shubman Gill Century in County Cricket

शुभमन गिल (Shubman Gill) के रूप में भारत को भविष्य का सितारा मिल चुका है। वहीं साल 2022 इस खिलाड़ी के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस को खिताब जिताया फिर वेस्टइंडीज और जिम्बाबवे दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपना कहर जारी रखा। हालांकि इन सभी के बावजूद उन्हें टी20 विश्वकप की टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

लेकिन इस दौरान भी 23 वर्षीय बल्लेबाज ने हिम्मत नहीं हारी और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलना जारी रखा। इस टूर्नामेंट में ग्लेमॉर्गन की ओर से खेलते हुए उन्होंने आज यानि 27 सितंबर को ससेक्स के खिलाफ 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली है। जिसके तहत उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए खेल के दूसरे दिन खबर लिखने तक 5 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना चुकी है। शुभमन गिल की इस पारी की पूरे क्रिकेट जगत में जमकर सराहना की जा रही है।

यहां देखें वीडियो - 

इंटरनेशनल क्रिकेट में कहर बरपा रहे हैं Shubman Gill

Team India - Mature Shubman Gill opens up Cup options - Telegraph India

इसके साथ ही बात की जाए शुभमन गिल (Shubman Gill) के ताजा करियर के हालात की तो आईपीएल 2022 के बाद से मिली लय को बरकरार रखते हुए वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी तहलका मचा रहे हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे से उन्हें सफेद गेंद के खेल में कमबैक करने का मौका मिला था। जिसे उन्होंने दोनों हाथों से कुबूल करते हुए रनों की बौछार कर दी थी।

गिल ने वेस्टइंडीज में अपनी वापसी के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 पारियों में 4 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है। जिसमें उन्होंने जिम्बाब्वे की धरती पर 130 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अब वे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

bcci team india shubman gill county cricket Indian National Cricket team