शतक जड़ने के बावजूद शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट मैच से होना पड़ेगा बाहर! यह 3 कारण दे रहे है गवाही

Published - 19 Dec 2022, 04:46 AM

Shubman Gill - BAN vs IND Test 2022

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बांग्लादेश के खिलाफ शनदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 152 गेंदों पर 112 रन बनाए. गिल की इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जमा दिया. हालांकि इसके बावजूद भी गिल टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं. चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं कि वह इन 3 कारणों की बजह से टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का नहीं कर पा रहे हैं.

1. कप्तान रोहित शर्मा की हो सकती है वापसी

shubman Gill
Shubman Gill

भारतीय टीम में इस समय सलामी बल्लेबाजों की भरमार है. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की मौजूगी में किसी ओर को ओपनिंग मिल पाना संभव नहीं है. बतौर कप्तान और उपकप्तान यह दोनों खिलाड़ी सीधे तौर पर टीम में अपनी जगह बनाते हैं, हालांकि बीते कुछ दिनों से केएल राहुल ने उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बनाए हैं। लेकिन प्रबंधन उनके ऊपर से इतनी जल्दी भरोसा नहीं गंवाने वाला है।

ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. क्योंकि रोहित शर्मा इंजरी के चलते पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए थे. जबकि वह दूसरे मुकाबले में वापसी करते हैं तो गिल को बेंच गर्म करते हुए देखा जा सकता है.

2. रोहित-राहुल का हालिया रिकॉर्ड है शानदार

KL Rahul and Rohit

भारतय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा काफी लंबे समय ले टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो बेहद शानदार है.

पिछले साल इन दोनो खिलाड़ियों ने विदेशी सरजमीं पर 9 मैचों में एक साथ बल्लेबाजी करते हुए 57 की औसत से 513 रन बनाए हैं. ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) का टीम इंडिया में बने रह पाना मुश्किल नजर आ रहा है.

3. बार-बार मौका देने पर हुए फ्लॉप साबित

Shubman Gill

इस युवा खिलाड़ी को पिछले साल कई टेस्ट सीरीज में मौका दिया था. लेकिन बार-बार मौका दिए जाने पर शुभमन गिल (Shubman Gill) चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए थे. बाग्लादेश दौरे की इस शतकीय पारी को हटा दें तो वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.

वह सर्फ 6 टेस्ट पारियों में 91 रन क सर्वश्रेष्ठ पारी खेली पाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से कोई फिफ्टी भी नहीं देखने को मिली. जबकि इंग्लैंड़ के खिलाफ भी उनका यही हाल देखने को मिला. जिसकी वजह से उनका टीम में चुना जाना थोड़ा मुश्किल बन जाता है.

यह भी पढ़े: “अभी भी तो हम जिंदा हैं”, 4 साल के लंबे इंतजार के बाद Cheteshwar Pujara ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, तो फैंस ने की जमकर वाहवाही

Tagged:

shubman gill BAN vs IND 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर